“अमोनिया गैस रिसाव से मचा हड़कंप” – मथुरा में घर छोड़ कर भागे लोग – सांस लेना हुआ मुश्किल  

मथुरा के महोली रोड स्थित कान्हा आइस फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। इस रिसाव ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। गैस की तीव्र गंध से लोगों को दम घुटने लगा और हालात ऐसे बन गए कि कई परिवार  अपना घर छोड़कर भागने लगे।

फैक्ट्री के आसपास चला रेस्क्यू
फैक्ट्री से सटे मकान में रह रही एक बुजुर्ग महिला शांति चतुर्वेदी को पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। ऑक्सीजन सपोर्ट पर उन्हें सुरक्षित दूसरे स्थान पर ले जाया गया। वहीं, फैक्ट्री के पास रहने वाले एक ही परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घबराकर अपने घरों से निकल गए।

रिफाइनरी से विशेष टीमें बुलाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस का रिसाव अचानक नहीं हुआ था, बल्कि पिछले तीन दिन से इसकी आहट मिल रही थी। फैक्ट्री मालिक राजेंद्र चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने पुरानी और जर्जर पाइपलाइनों की मरम्मत कराने की अनदेखी की, जिससे यह हादसा होते-होते बचा।

रिसाव पर पाया गया काबू
अमोनिया गैस रिसाव के करीब एक घंटे तक लोगों ने सांस रोककर डर के साए में वक्त गुजारा। राहत की बात रही कि समय रहते रिसाव पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया। गैस का प्रभाव कम होने पर पुलिस ने यातायात दोबारा शुरू कर दिया। यहीं प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।