इंदौर से भोपाल और ग्वालियर के बीच चल सकती है Amrit Bharat Train

स्वतंत्र समय, इंदौर

आगामी कुछ महीनों में इंदौर को दो अमृत भारत ट्रेन ( Amrit Bharat Train ) मिलने की उम्मीद है। इनमें इंदौर-भोपाल और इंदौर-ग्वालियर ट्रेन शामिल हैं। रेलवे के लिहाज से दोनों ही बहुत कमाई वाले रूट हैं और सामान्य श्रेणी के हजारों यात्री इन शहरों के बीच सफर करते हैं। यदि राजनीतिक स्तर पर थोड़ा जोर सांसदों द्वारा लगा दिया जाए, तो बात बन सकती है और दोनों ट्रेनें इंदौर के खाते में आ सकती हैं।

Amrit Bharat Train इंटरसिटी की कमी पूरी कर सकती है

इंदौर-भोपाल के बीच अभी नियमित इंटरसिटी के रूप में एकमात्र ट्रेन चलती है, जो सुबह इंदौर से चलकर रात को भोपाल से इंदौर लौटती है। लंबे समय से इस रूट पर एक अतिरिक्त इंटरसिटी चलाने की मांग की जा रही है, जो दिनभर दोनों शहरों के बीच कम से कम फेरे लगाए। यही कमी अमृत भारत ट्रेन पूरी कर सकती है, क्योंकि इसमें सामान्य श्रेणी के कोच लगते हैं।