‘हम तुम एक कैमरे में बंद हो!’ Amul ने Coldplay कपल की खिंची टांग, पोस्ट देख लोग बोले-‘इतनी नॉटी…’

Amul हमेशा से अपने टॉपिकल विज्ञापनों और मजेदार शब्दों के खेल के लिए मशहूर रहा है। लेकिन इस बार अमूल ने एक ऐसा एड पोस्ट किया है जो विवादों में आ गया है। अमूल ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें Astronomer कंपनी के पूर्व CEO एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबॉट के बीच कथित अफेयर पर हल्का फुल्का कटाक्ष किया गया है।

क्या है मामला?
ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब एंडी और क्रिस्टिन को एक कोल्डप्ले के बॉस्टन कॉन्सर्ट में ‘Kiss Cam’ पर साथ पकड़ा गया। इसका वीडियो वायरल हुआ और इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई। अमूल ने इस पर एक टॉपिकल ऐड शेयर किया, जिसमें उनकी आइकॉनिक अमूल गर्ल एक कंसर्ट लुक में दिखाई दे रही है, और वह Kiss Cam के इस पल से हैरान नजर आती है।

एड में क्या लिखा है?
इस पोस्ट में लिखा गया है, ‘हम तुम एक कमरे में बंद हो!’ यह लाइन 1973 की फिल्म बॉबी के फेमस गाने की है यह पोस्ट अमूल ने X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया, जिसे अब तक 1.57 लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि कई लोगों को ये एड मजेदार लगा, लेकिन कुछ यूजर्स को अमूल की यह कोशिश पसंद नहीं आई।

क्या सिखाता है ये मामला?
अमूल के इस ऐड ने एक बार फिर दिखा दिया कि कैसे ब्रांड्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स को क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह भी ज़रूरी है कि मज़ाक मर्यादा में हो। लोगों को आज भी अमूल का साफ-सुथरा, मासूम ह्यूमर ज़्यादा पसंद आता है।