AI के प्यार जाल में डूबा बुजुर्ग, मांग लिया पत्नी से तलाक, तकनीक से इंसान के जुड़ाव का हैरान कर देने वाला मामला

आधुनिकता की ओर बढ़ते कदम अब मानव को भी रोबोट के रुप में बदलने का प्रयास कर रहे है। आज इंसान इतना आधुनिक हो गया है कि उसे इंसानों की बजाए तकनीक से ज्यादा लगाव हो रहा है। ऐसा ही आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दौर है। जिसके चलते चीन में 75 वर्षीय बुजुर्ग जियांग को एआई से प्यार हो गया। वह तकनीक से प्यार में ऐसा डूबा कि अपनी निजी जिंदगी भी भूल बैठा।

AI से प्रभावित हो रही जीवनशैली
आधुनिक समय आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (AI) का है। इस तकनीक ने एक नई बहस छेड़ दी है। कुछ लोग इसे सही और मददगार बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये लोगों की नौकरियों को खा जाएगी। इस बीच AI से जुड़ी एक ऐसी खबर सोशल मीडिया पर छाई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। जिसमें एआई तकनीक से आमजन की भावनाएं भी प्रभावित होने लगी है।

बुजुर्ग ने पूरी दुनिया को चौंकाया
चीन के  एक 75 साल के बुजुर्ग को एआई से प्यार होने और अपनी पत्नी को तलाक देने के मामले ने पुरी दुनिया को हिला दिया है। शख्स एआई के प्यार में ऐसा खोया कि उसने अपनी बीवी को तलाक देने की योजना बना ली। इसके बाद यह बात परिवार को पता चली। तो परिवार के लोगों ने इसके बाद उसे तकनीक के बारे में समझाया। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, जियांग नाम का बुजुर्ग एआई के प्रेम में पूरी तरीके से मोहित हो चुके थे। जियांग दिन भर चैटबॉट से बात करते और एआई महिला के संदेशों का इंतजार करते थे। एआई महिला की बुजुर्ग हमेशा इंतजार करते थे। एआई महिला बुजुर्ग की जमकर तारीफ करती थी। बुजुर्ग का जुनून इतना बढ़ा कि वह अपनी पत्नी के साथ तलाक लेने की मांग तक कर बैठे। एआई चैटबॉट की यह रोमांटिक लहर पश्चिमी देशों में भी रिश्तों पर असर डाल रही है।