टेलीविजन इंडस्ट्री में धारावाहिक शो बालिका वधु में छोटी आनंदी का करिदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वालीअविका गौर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने को तैयार है। शादी की स्स्में शुरु हो चुकी है। अविका गौर अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी कर रही है। कपल 30 सितंबर यानी आज ही सात फेरे लेने वाले है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस के मंगेतर मिलिंद चंदवानी बारात लेकर निकल चुके है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे है। सबसे मजेदार बात तो ये है कि मिलिंद चंदवानी किसी लग्जरी गाड़ी पर बारात लेकर नहीं आए, बल्कि उन्होंने स्कूटी पर बारात लेकर धमाकेदार एंट्री की है। दूल्हे के आउटफिट में मिलिंद खूब जंच रहे है।
उन्होंने पीच कलर की शेरवानी पहन रखी है, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे है। उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है कि वो अविका को अपनी दुल्हन के लुक में देखने के लिए कितने बेताब है, सोशल मीडिया पर उनकी बारात के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहे है।
अविका गौर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह मिलिंद चंदवानी के साथ पति पत्नी और पंगा शो में नजर आ रही है। शो के सेट पर ही कपल शादी के बंधन में बंधने वाले है। 30 सितंबर को ही ये कपल शादी के सात फेरे लेने वाले है।