आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हड़ताल का चौथा दिन सरस्वती पूजन कर शांति से गुजारा
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने जारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल के चौथे दिन गुरुवार को गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी के अवसर पर महिलाओं ने सरस्वती पूजन कर शांतिपूर्वक दिन गुजारा। मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ जिला अध्यक्ष सुनीता विश्वकर्मा ने बताया कि सभी महिलाओं ने गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया एवं सरस्वती पूजन कर शांतिपूर्वक दिन गुजारा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का यह चरणबद्ध आंदोलन है, 28 जनवरी तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ आंगनवाड़ी स्तर की शासन की सभी योजनाओं का निचले स्तर तक हितग्राहियों को लाभ दिलाने का काम कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है, यहां तक कि कोरोना काल में जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की बावजूद इसके सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं कर रही है, हमारी मांग है कि हमें विभागीय कर्मचारी के रूप में सरकार स्वीकार किया जाए। जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो। उन्होंने कहा कि इस महंगाई के दौर में इतने कम मानदेय में परिवार का गुजारा करना बहुत मुश्किल है, इसी पर हमारी नौकरी सुरक्षित नहीं है।
एक समाज सेवी संस्था की तरह हम लोग काम कर रहे हैं, जबकि वास्तविक स्थिति में हम भी सरकार के अंग हैं, हमें अपना बाजिव हक मिलना चाहिए। ना तो महंगाई भत्ता है, और ना ही अन्य सुविधाएं हैं। अगर सरकार हमारी मांगों को स्वीकार नहीं करती तो अगले चरण में संगठन भूख हड़ताल पर विचार कर रहा है। हड़ताल में क्रमबद्ध तरीके से ग्रामीण कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी जारी है। गणतंत्र, बसंत पंचमी के मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश लोधी,भावना त्रिपाठी, शबनम कुरेशी, अनुराधा वर्मा, ममता सोनी, रेखा सेन, नीता चौरसिया द्वारा धरना पर बैठी सभी महिला कार्यकर्ताओं को मिठाई एवं स्वल्पाहार कराकर राष्ट्रीय पर्व मनाया।