चक्का जाम- 3 दिन पूर्व डंपर की टक्कर से टूट गया था ट्रांसफार्मर, तब से कॉलोनी में बंद है बिजली सप्लाई, आज शाम तक ठीक नहीं हुई तो कॉलोनी वासी करेंगे बिजली घर के सामने चक्का जाम
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। स्थानीय कान्हा पार्क कॉलोनी देहात थाने के पास,कोलुआ रोड पर पिछले दिनों हाईवा डंपर की टक्कर से एक ट्रांसफार्मर टूट गया था, जिससे कॉलोनी की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। 8 फरवरी को सुबह हुई घटना के बाद कॉलोनी वासियों ने विद्युत वितरण कंपनी के जेई को आवेदन देकर ट्रांसफार्मर को दुरस्त कराने एवं विद्युत प्रदाय सुचारू करने की मांग की थी, लेकिन विद्युत कंपनी के कर्मचारियों द्वारा क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को 10 फरवरी शुक्रवार सुबह तक दुरुस्त नहीं किया गया।
पिछले 2 दिनों से कॉलोनी वासी अंधेरे में जीवन गुजार रहे हैं। इसी बात से गुस्साए कॉलोनी वासियों ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे से कोलुआ रोड पर चक्का जाम कर दिया। इससे आवागमन थम गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारी विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। और आने जाने वाले वाहनों को रोक रहे थे।प्रदर्शनकारी कॉलोनी वासियों ने बताया कि इस समय बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं, बिजली बंद होने की वजह से घरों में लगे बोर नहीं चल पा रहे हैं जिससे कॉलोनी में पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। लाइट बंद रहने से हर तरह की परेशानी हो रही है।
उन्होंने विद्युत कंपनी के आला अधिकारियों से कॉलोनी का ट्रांसफार्मर शीघ्र दुरस्त कराकर विद्युत प्रदाय कराने की मांग की है। वहीं कॉलोनी वासियों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक जसदेव सिंह नत्त आ गए और उन्होंने प्रदर्शन में हिस्सा लेकर समर्थन किया। प्रदर्शन की जानकारी लगते ही विद्युत वितरण कंपनी के डी ई मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया इस दौरान कॉलोनी वासियों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक जसदेव नत्त, सदस्यों ने कंपनी के अधिकारी को ज्ञापन देकर चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि शुक्रवार शाम तक खराब ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करा कर कॉलोनी में बिजली सप्लाई नहीं की गई तो शनिवार सुबह विद्युत वितरण कंपनी के सामने कॉलोनी वासियों के साथ चक्का जाम और प्रदर्शन किया जाएगा।