नाराज हाईकोर्ट वकीलों ने किया चक्काजाम, पुलिस के साथ की हाथापाई

इंदौर के हाईकोर्ट चौराहे पर हाईकोर्ट के वकीलों ने चक्काजाम कर दिया। इसके बाद नाराज वकीलों ने पुलिस के साथ हाथापाई तक कर दी इससे पुरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। दरअसल,परदेशीपुरा क्षेत्र में होली के दिन रंग-बिरंगे गुब्बारे फेंकने को लेकर तीन वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच तकरार हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की स्थिति बन गई। घटना के बाद वकील पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर परदेशीपुरा थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनका आरोप खारिज कर दिया, यह कहते हुए कि पुलिसकर्मियों के साथ भी वकीलों ने बदसलूकी की थी। इसके बाद वकील बेहद आक्रोशित हो गए और उन्होंने दोपहर साढ़े तीन बजे हाईकोर्ट के सामने जाम कर दिया।

वकीलों ने की जमकर नारेबाजी

सड़क पर वाहनों की रुकावट और नारेबाजी से पूरा एमजी रोड जाम हो गया। जब पुलिस ने यहां के वाहनों को अन्य मार्गो से रवाना कर दिया तो नाराज वकीलों ने  पत्थर बाजी की इसके बाद वकीलों ने पुलिस क्रमियों के साथ ही हाथापाई कर दी। यहां पर वकील पुलिस के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उनका कहना था कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे यह चक्काजाम खत्म नहीं करेंगे। इस दौरान जिला कोर्ट के वकील भी उनके साथ आकर सड़क पर उतर आए । वकील अपनी मांगों को लेकर पुलिस थाने पहुंच गए। जब पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, तो वकील उग्र हो गए।