अनिल अंबानी ने रखा मप्र में 50 हज़ार करोड़ निवेश का प्रस्ताव रखा, डिफेंस और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में करेंगे निवेश

मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने 13 जुलाई शनिवार को मुंबई में उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए निमंत्रण दिया था। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को बताया कि उनके प्रदेश में सभी सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। आपका स्वागत है। आप आइए। हम आपको विश्वास दिलाते हैं और वादा करते हैं कि सरकार आपकी पूरी सहायता करेगी और निवेश के अनुकूल बेहतर से बेहतर माहौल दिया जाएगा। इस दौरान रिलायंस ग्रुप के अनिल अंबानी ने डिफेंस एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 50 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मध्य प्रदेश के लिए दिए हैं।

मुंबई में आयोजित मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाएं समारोह के इंटरेक्टिव सेशन में मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने अलग सेक्टर के उद्योगपतियों से संवाद करते हुए उनको 20 जुलाई को जबलपुर में होने वाली रीजनल इन्वेस्टर समिट और जीआइएस-2025 में निमंत्रण दिया।

उद्योगपति बोले, जो उद्यमी सफल होना चाहते हैं, उन्हें मप्र में निवेश करना चाहिए

कार्यक्रम में ग्रेसिम इंडस्ट्रीज के एमडी एचके अग्रवाल ने बताया कि जो उद्यमी सफल होना चाहते हैं, उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश करना चाहिए। फियो ने विदेशों में आयोजित किए जाने वाले रोड शो में मुख्यमंत्री से हिस्सा लेने का अनुरोध किया । स्टार्टअप के साथ राउंड टेबल बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास में भागीदारी के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कारोबार-व्यवसाय को बढ़ाने की सरकार की नीति और नीयत साफ है। विकास कारोबार के रास्ते की हर मुश्किल को हटाया जाएगा।