बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लगभग 25 साल बाद अनिल कपूर अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म ‘नायक’ के सीक्वल के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।
लंबे समय से चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है और ‘नायक 2’ (Nayak 2) की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। खास बात यह है कि इस बार अनिल कपूर सिर्फ अभिनय ही नहीं करेंगे, बल्कि फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
ताजा जानकारी के मुताबिक, अनिल कपूर इस फिल्म में अपने आइकॉनिक किरदार ‘शिवाजी राव’ को दोबारा जीते नजर आएंगे। फिल्म के सह-निर्माता दीपक मुकुट ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि सीक्वल पर काम तेजी से चल रहा है।
अनिल कपूर ने खरीदे फिल्म के राइट्स?
बीते कुछ दिनों से मीडिया में खबरें थीं कि अनिल कपूर ने ‘नायक’ के मूल निर्माता ए.एम. रत्नम से फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। अब हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब दीपक मुकुट से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने स्थिति स्पष्ट की।
दीपक मुकुट ने कहा, ‘अनिल और मैं मिलकर यह फिल्म बना रहे हैं। अभी बहुत कुछ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि कई स्तर पर बातचीत जारी है।’ उन्होंने आगे पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, सीक्वल पर काम चल रहा है और हम साथ मिलकर इसका निर्माण कर रहे हैं।’
शूटिंग और कास्टिंग पर अपडेट
फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, इस सवाल पर दीपक मुकुट ने बताया कि अभी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट फाइनल होते ही शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, उन्होंने प्रोडक्शन शेड्यूल और बाकी कास्टिंग के बारे में अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
“यह एक लीगेसी प्रोजेक्ट है। लगभग 25 साल हो गए हैं। हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है। हमें लगा कि अब इसे बनाने का सही समय है। हमारी आपसी समझ बहुत अच्छी है और हम इसे साथ मिलकर कर रहे हैं।” — दीपक मुकुट, निर्माता