अन्नपूर्णा होली मिलन समारोह संपन्न

फैंसी ड्रेस कंपटीशन के एवं प्रतिभा प्रस्तुतीकरण एवं बेस्ट कपल वा लकी ड्रा के पुरस्कार वितरित किए गए

राहुल जैन/ललितपुर: अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा अन्नपूर्णा हॉल जिला अस्पताल परिसर ललितपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली के शुभ अवसर पर आयोजित अन्नपूर्णा होली मिलन समारोह की प्रतियोगिताओं में बच्चों की फैंसी ड्रेस में कुमारी अनन्या मलैया को प्रथम मास्टर अविरल को द्वितीय एवं कुमारी प्रीशा को तृतीय पुरस्कार मिला |

लेडीज फैंसी ड्रेस में कुमारी नीलू जैन को प्रथम श्रीमती अंजना नामदेव को दूसरा एवं श्रीमती दीप्ति जैन को तृतीय पुरस्कार उनके प्रदर्शन के आधार पर दिया गया और अन्नपूर्णा टैलेंट हंट में श्री कृष्ण कांत साहू पत्रकार को प्रथम श्रीमती अंजना नामदेव को द्वितीय श्री प्रमोद सक्सेना एडवोकेट को तृतीय श्री दर्शन सेन को चतुर्थ एवं डॉ सौरव देबलिया को पांचवा पुरस्कार उनकी प्रस्तुति के लिए दिया गया |

इसी क्रम में बच्चों की प्रतिभा प्रस्तुतीकरण में प्रथम कुमारी सौम्या नामदेव द्वितीय कुमारी गार्गी साहू तृतीय मास्टर सत्यम चतुर्थ मास्टर अक्षय तिवारी पंचम कुमारी अंशिका छठवां पुरस्कार कुमारी आरोही परी जैन सातवा पुरस्कार कांव्याश एवं आठवां तन्य अग्रवाल को प्रदान किया गया अंत में बेस्ट कपल का अनुराग एवं सालवी श्रीवास को और लकी ड्रॉ का पुरस्कार श्री सचिन वर्मा को दिया गया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सहायक आयुक्त खाद्य विभाग श्री विनय अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुषमा भगवानदास साद एवं श्रीमती ममता वर्मा एवं निर्णायक श्रीमती अर्चना बीके अग्रवाल एवं कुमारी कंचन सिंह एवं श्रीमती लक्ष्मी रावत ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया उपस्थित आयोजक मंडल ने एवं सभी लोगों ने जोरदार ताली बजा कर सभी प्रतिभागियों का सम्मान किया,कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुपमा जैन गुड़िया बजाज ने किया,कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पदाधिकारियों ने सहयोग प्रदान किया |

इस अवसर पर शहर के तमाम पत्रकार गणमान्य नागरिक नेतागण एवं प्रमुख जन उपस्थित रहे एवं सभी ने गले लग कर गुलाल से तिलक लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी और होली मिलन समारोह सानंद संपन्न हुआ |