रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की घोषणा, तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव

अश्विनी वैष्णव : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 1 जुलाई से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार ओटीपी सत्यापन जरूरी होगा। रेलवे ने यह कदम बिचौलियों को हटाने और बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए उठाया है। अब आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप से केवल वही यात्री तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार से सत्यापन हुआ है। 15 जुलाई से ओटीपी आधारित सत्यापन अनिवार्य कर दिया जाएगा। पीआरएस काउंटर या एजेंट से टिकट बुक कराने पर भी मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और उसी से पुष्टि की जाएगी। यह नियम 15 जुलाई 2025 से लागू होंगे।

24 घंटे पहले जारी होगा रिजर्वेशन चार्ट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे अब ट्रेन चलने से 24 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। अभी यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले जारी होता है, जिससे वेटिंग या आरएसी टिकट वालों को परेशानी होती है। बीकानेर में यह नई व्यवस्था सफल रही है और जल्द पूरे देश में लागू होगी।

एजेंटों पर सख्ती: विंडो खुलते ही नहीं कर सकेंगे टिकट बुक

जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव होगा। रेलवे ने तय किया है कि अधिकृत टिकट एजेंट विंडो खुलने के पहले 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। एसी टिकट के लिए रोज सुबह 10:00 से 10:30 तक और नॉन-एसी टिकट के लिए सुबह 11:00 से 11:30 तक लागू रहेगी।

रेलवे ने IRCTC-CRIS को सिस्टम सुधारने का आदेश दिया

रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को पारदर्शी बनाने और आम लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए बदलाव किए हैं। इसके तहत क्रिस और आईआरसीटीसी को निर्देश दिया गया है कि वे बुकिंग सिस्टम में जरूरी बदलाव करें। साथ ही सभी क्षेत्रीय रेलवे और संबंधित विभागों को इस बारे में सही दिशा-निर्देश जारी करें ताकि नई व्यवस्था सही तरीके से लागू हो सके।