अपने ही पति और BJP प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान

स्वतंत्र समय, इटावा

उत्तर प्रदेश के इटावा लोकसभा सीट पर भाजपा  ( BJP ) प्रत्याशी के सामने ही उनकी पत्नी ने चुनावी मैदान में ताल ठोक दिया है। दरअसल, भाजपा ने मौजूदा सांसद राम शंकर कठेरिया को टिकट दिया था, लेकिन अब उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया ही उनके खिलाफ चुनाव में कूद पड़ी हैं। उन्होंने बुधवार को इटावा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।

BJP प्रत्याशी कठेरिया के सामने पत्नी मृदुला

आपको बता दें कि भाजपा ( BJP ) प्रत्याशी की पत्नी ने 2019 के लोकसभा के चुनाव में भी उनके खिलाफ निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बाद में नाम वापस ले लिया था। अब 2024 के चुनाव में भी मृदुला कठेरिया निर्दलीय अपने पति के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी हैं। नामांकन के बाद मृदुला कठेरिया ने कहा कि देश में जनतंत्र, प्रजातंत्र, लोकतंत्र है। यहां सभी लोग स्वतंत्र हैं। यहां कोई भी चुनाव लड़ सकता है। हम अपने पति के खिलाफ और वह मेरे खिलाफ खड़े हैं। यह तो चुनाव है, यहां लडऩे के लिए सभी स्वतंत्र हैं। मृदुला कठेरिया से जब पूछा गया कि इस बार तो नामांकन वापस नहीं लेंगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नामांकन वापस लेने के लिए थोड़े ही चुनाव लड़ रहे हैं।