पहलगाम हमले पर एक और BJP नेता का विवादित बयान, कहा- ‘जो महिलाएं वहां थीं, उन्हें…’

भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। शनिवार को हरियाणा के भिवानी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे संवेदनशील माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हमले के वक्त वहां मौजूद महिलाएं “झांसी की रानी” और “अहिल्याबाई होल्कर” की तरह बहादुरी से आतंकियों का सामना करतीं, तो जान-माल का नुकसान कम होता।

महिलाओं से उम्मीद: ‘झांसी की रानी बनकर लड़तीं, तो कम लोग मरते’

सांसद जांगड़ा ने कहा कि पहलगाम में महिलाओं को आतंकियों के सामने हाथ जोड़ने के बजाय मुकाबला करना चाहिए था। उन्होंने कहा, “जो महिलाएं वहां थीं, उन्हें वीरांगना बनकर लड़ना चाहिए था। अगर उन्होंने इतिहास पढ़ा होता और अहिल्याबाई या झांसी की रानी की तरह साहस दिखाया होता, तो शायद 26 लोगों की जान नहीं जाती।”

उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं में जोश और जज्बे की कमी थी, जिससे आतंकियों ने उन्हें आसानी से निशाना बनाया। उनके इस बयान पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऐसी स्थिति में असैनिकों से सैन्य प्रतिक्रिया की अपेक्षा उचित है।

पहलगाम हमले पर कार्रवाई से जुड़े सवाल टाल गए सांसद

जब जांगड़ा से यह पूछा गया कि हमले के आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर सरकार क्या कर रही है, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भले ही हमलावर पकड़े नहीं गए हों, लेकिन सेना ने उनके ठिकानों और उन्हें समर्थन देने वालों को खत्म कर दिया है।

अग्निवीर योजना का समर्थन: युवाओं को आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग की ज़रूरत

रामचंद्र जांगड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “अग्निवीर योजना” का समर्थन करते हुए कहा कि यह योजना युवाओं में वीरता और आत्मरक्षा का भाव पैदा करती है। उन्होंने कहा कि अगर यात्रियों को पहले से सैन्य ट्रेनिंग मिली होती, तो तीन आतंकी 26 लोगों की जान नहीं ले सकते थे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर यात्रियों के पास लाठी-डंडे तक होते और वे सामूहिक रूप से आतंकियों पर टूट पड़ते, तो शायद स्थिति अलग होती।

कांग्रेस नेताओं पर निशाना: दीपेंद्र हुड्डा को बताया ‘अहंकारी’

भिवानी दौरे के दौरान जांगड़ा ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हाल ही में रोहतक में डीसी और दीपेंद्र हुड्डा के बीच हुई बहस में गलती हुड्डा की थी। उन्होंने उन्हें ‘अहंकारी’ बताया और कहा कि अगर वह समय पर मीटिंग में पहुंचते, तो डीसी उन्हें स्वागत करते।

विधायक अशोक अरोड़ा पर हमले की निंदा

रामचंद्र जांगड़ा ने कुरुक्षेत्र में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा पर भाजपा पार्षद द्वारा की गई मारपीट की घटना को गलत बताया। उन्होंने कहा कि भले ही अरोड़ा विपक्षी विधायक हैं, लेकिन बैठक में प्रतिनिधि न होने की उनकी बात सही थी।

राहुल गांधी और शशि थरूर पर टिप्पणियां

अपने बयान में रामचंद्र जांगड़ा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे विदेश जाकर देश के खिलाफ बोलते हैं, जिससे उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर की सराहना करते हुए कहा कि वह बुद्धिजीवी हैं और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक की असलियत दुनिया के सामने रख रहे हैं।