Bhopal News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आए दिन गौहत्या के मामले सामने आ रहे है। गौतस्करी और गौ-हत्या के केस बंद होने का नाम ही नहीं ले रहे है। मासूम और बेजुवान गौवंश को निर्ममता से मारा जा रहा है। आज सोमवार सुबह ही भोपाल के परविलया सड़क इलाके में गौमांस से भरी एक कार जब्त की गई है।
बजंरग दल के कार्यकर्ताओं को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कार की घेराबंदी की। लेकिन आरोपी कार चालक फरार हो गया। वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंची। फिल्हाल पुलिस ने गौमांस से भरी कार को जब्त कर लिया है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ के एफआईआर दर्ज की है।
सूत्रो के अनुसार ये घटना भोपाल में विधि ढाबे से रंगला पंजाब ढाबे की तरफ जाने वाली सड़क पर हुई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्रायवर कार को मौके पर छोड़कर भाग निकला। जब्त की गई कार में पुलिस ने करीब एक क्विंटल से अधिक गौमांस बरामद किया। कार में गाय की मुंडी, पांव, खाल रखी गई थी।
फिलहाल ये पता नहीं चला है कि कार किसके नाम पंजीकृत है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की पहचान में जुटी है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
आपको बता दें कि पिछले शनिवार को भी भोपाल के हबीबगंज इलाके से एक गौमांस से भरी इनोवा कार पकड़ाई थी। जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 5 कुंटल से अधिक गौ मांस से भरी इनोवा कार पर दबीश दी थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया था।
भोपाल में इस प्रकार की घटनाओं से बजरंग दल में आक्रोश का माहौल है। भोपाल में लगातार गौहत्याएं होना प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर रही है। आखिर राजधानी भोपल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कब गौहत्यारों के खिलाफ एक्शन लेंगे? ये सवाल पूछती है सनातनी जनता।