Prayagraj News : संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले का आगाज हो चुका है। आस्था के इस संगम में जहाँ लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुँच रहे हैं, वहीं एक चेहरा सोशल मीडिया पर पूरी तरह छाया हुआ है।
इसे लोग ‘माघ मेले की मोनालिसा’ के नाम से पुकार रहे हैं। अपनी मासूमियत और नशीली आंखों से लोगों का दिल जीतने वाली इस युवती का नाम बासमती बताया जा रहा है।
साधारण दातुन बेचने वाली बनी इंटरनेट सेंसरन
पिछले कुछ वर्षों पहले कुंभ मेले में माला बेचने वाली एक युवती ‘मोनालिसा’ के नाम से वायरल हुई थी, जिसे बाद में फिल्मों में काम भी मिला। लेकिन अब इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि नई वाली ‘मोनालिसा’ यानी बासमती के सामने पुरानी वाली कुछ भी नहीं है।
बासमती माघ मेले में दातुन और माला बेचने आई है, लेकिन उसकी प्राकृतिक सुंदरता ने उसे रातों-रात सेलिब्रिटी बना दिया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो की धूम
इंस्टाग्राम हैंडल travel.with.satyam द्वारा साझा किए गए वीडियो में बासमती के विभिन्न अंदाज देखने को मिल रहे हैं। वीडियो में उसकी सादगी, बिना किसी बनावटीपन के मुस्कुराना और उसकी आंखों की गहराई ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। देखते ही देखते यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएँ: सादगी बनाम मेकअप
बासमती के वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं:
एक यूजर ने लिखा, “इसकी आंखों में जो मासूमियत है, वो बड़े-बड़े सितारों में भी नहीं दिखती।”
दूसरे यूजर ने पुरानी मोनालिसा से तुलना करते हुए कहा, “कुंभ वाली मोनालिसा तो इसके आगे फीकी है।”
वहीं कुछ लोगों ने इसे कुदरती खूबसूरती बताया, तो कुछ ने कहा कि सादगी ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।
माघ मेले का महत्व
आपको बता दें कि प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी से हो रही है, जो 15 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक चलेगा। इस दौरान देश के कोने-कोने से साधु-संत और व्यापारी यहाँ पहुँचते हैं। बासमती भी इन्हीं में से एक है जो अपनी रोजी-रोटी के लिए यहाँ आई थी, लेकिन उसकी किस्मत ने उसे एक नई पहचान दे दी है।
बासमती की यह वायरल कहानी दिखाती है कि सोशल मीडिया के दौर में टैलेंट और खूबसूरती किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अब देखना यह होगा कि क्या बासमती का यह वायरल सफर भी उसे फिल्मी दुनिया या ग्लैमर की ओर ले जाता है।