Saif Ali Khan पर हमले का एक और संदिग्ध छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, मुंबई से जा रहा था बिलासपुर

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से सफर कर रहा है। ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाकर लोकल पुलिस और आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया। आरोपी का नाम आकाश कैलाश कनोजिया है और उसने अपना पता मुंबई के कोलाबा स्थित दीपा नगर का बताया है। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी हुई है।

घटना की रात: सैफ के घर में घुसा था चोर

यह हमला 15-16 जनवरी की दरमियानी रात को हुआ, जब एक चोर चोरी की नीयत से सैफ के घर में घुसा। लगभग 2 बजे के आसपास आरोपी सैफ के छोटे बेटे जहांगीर (जेह) के कमरे तक पहुंच गया। जैसे ही वह जेह की तरफ बढ़ा, सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान चोर ने धारदार हथियार से सैफ पर कई वार किए। गंभीर चोट के चलते सैफ की रीढ़ की हड्डी में डेढ़ इंच का चाकू फंस गया था, जिसे सर्जरी के बाद निकाला गया। इस घटना में उनके बेटे की नैनी को भी चोटें आईं। सैफ अब खतरे से बाहर हैं।

दादर रेलवे स्टेशन से संदिग्ध की तस्वीरें जारी

मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच के दौरान दादर रेलवे स्टेशन से संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी की हैं। तस्वीरों में आरोपी की पीठ पर “फास्ट ट्रैक” लिखा हुआ एक काले रंग का बैग दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह बैग लोकल बाजार से खरीदा गया था। घटना के बाद आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन होते हुए दादर पहुंचा।

पुलिस की जांच और संदिग्ध से पूछताछ जारी

पुलिस को यह सफलता कई जांच टीमों के निरंतर प्रयासों के बाद मिली है। आरोपी को ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर करते हुए पकड़ा गया। मुंबई पुलिस की एक टीम जल्द ही छत्तीसगढ़ जाकर आरोपी को मुंबई लाएगी, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।