UK Government: ग्लास्टनबरी उत्सव में इजरायल विरोधी नारे, बॉबी वायलन के नारों ने मचाया विवाद, आयोजकों पर उठे सवाल

UK Government: ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ग्लास्टनबरी उत्सव में रैपर बॉबी वायलन और उनकी पंक जोड़ी बॉब वायलन ने शनिवार को वेस्ट होल्ट्स स्टेज पर ‘फ्री, फ्री फिलिस्तीन’ और ‘आईडीएफ की मौत, मौत’ के नारे लगाकर भीड़ को उत्तेजित किया। इन नारों को बीबीसी ने लाइव प्रसारित किया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। बीबीसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘बॉब वायलन की कुछ टिप्पणियां बेहद आपत्तिजनक थीं।’ प्रसारक ने स्क्रीन पर ‘कठोर और भेदभावपूर्ण भाषा’ की चेतावनी दी थी और प्रदर्शन को iPlayer पर उपलब्ध नहीं कराने का फैसला किया।

नीकैप की टिप्पणियां भी जांच के दायरे में

आयरिश रैप तिकड़ी नीकैप, जो अपने फिलिस्तीन समर्थक रुख के लिए चर्चा में रही, ने भी विवादास्पद प्रदर्शन किया। बैंड के सदस्य लियाम ओ’हन्ना, जिन्हें मो चारा के नाम से जाना जाता है, पर आतंकवाद के आरोप हैं। उन पर पिछले साल लंदन कॉन्सर्ट में हिजबुल्लाह का झंडा लहराने और ‘हमास को आगे बढ़ाओ, हिजबुल्लाह को आगे बढ़ाओ’ कहने का आरोप है। नीकैप ने भीड़ को ‘फ्री फिलिस्तीन’ और यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के खिलाफ नारे लगाने के लिए उकसाया। स्टारमर ने पहले कहा था कि बैंड का प्रदर्शन ‘उचित नहीं’ है।

पुलिस और सरकार का रिएक्शन

एवन और समरसेट पुलिस ने कहा कि वे बॉब वायलन और नीकैप के प्रदर्शनों के वीडियो की जांच कर रही है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि कोई आपराधिक अपराध हुआ है या नहीं। ब्रिटेन की संस्कृति सचिव लिसा नैंडी ने बीबीसी के निदेशक जनरल टिम डेवी से इस प्रसारण के लिए ‘तत्काल स्पष्टीकरण’ मांगा है। स्वास्थ्य सचिव वेस स्ट्रीटिंग ने स्काई न्यूज को बताया, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह भयावह था। बीबीसी और ग्लास्टनबरी को जवाब देना होगा कि हमारी स्क्रीन पर ऐसा तमाशा कैसे दिखा।’

लंदन में इजरायली दूतावास ने बयान जारी कर कहा, ‘ग्लास्टनबरी में मंच पर भड़काऊ और घृणास्पद बयानबाजी से हम बहुत परेशान हैं।’ ग्लास्टनबरी आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर कहा, ‘हम इन नारों से स्तब्ध हैं। हमारे उत्सव में यहूदी-विरोध, घृणा भाषण या हिंसा भड़काने की कोई जगह नहीं है।’ स्ट्रीटिंग ने इजरायली दूतावास को भी निशाना बनाते हुए कहा, ‘मैं चाहता हूं कि वे फिलिस्तीनियों के प्रति अपने नागरिकों की हिंसा को अधिक गंभीरता से लें।’