रतलाम के गरबा पांडालों में एंटी रोमियो स्क्वाड रखेगी नजर, SP बोले – महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान

Ratlam News : रतलाम में नवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन महिला सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। नवरात्रि के दौरान गरबा पंडालों से लेकर आसपास की गलियों में पुलिस से लेकर आसपास की दुकानों पर पुलिस की एंटी रोमियो स्क्वाड नजर रखेगी। इस स्क्वाड में सभी महिला पुलिसकर्मी होगी।

वहीं रतलाम एसपी अमित कुमार ने एंटी रोमियो स्क्वाड को एसपी कार्यालय से हरी झंडी बताकर रवाना किया। इस स्क्वाड में महिला पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी भी होगी,  जो सादी वर्दी से लेकर पुलिस की वर्दी में तैनात रहेगी। इस दौरान गरबा पंडालों समेत आसपास की गलियों में एक स्कूटी पर सवार 2-2 महिला पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग करते हुए नजर आएगी। ताकि देर रात तक गरबा खेलने वाली बेटियां सुरक्षित घर पहुंच सके।

नवरात्रि पर्व को देखते हुए महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।  यदि अवांछनीय कार्य करते हुए कोई भी पाया जाता है, तो उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। वहीं एसपी अमित कुमार ने बताया कि गरबा पंडालो के आसपास पर्याप्त सुरक्षा सुविधा रहेगी। लगातार पेट्रोलिंग होती रहेगी। साथ ही बदमाशों को किसी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।