70 की उम्र में अनुपम खेर का ‘तौबा तौबा’ डांस वायरल, विक्की कौशल बोले – “सर, आपने जो 10 सेकेंड में सीखा, मुझे एक दिन लगा”

Viral Video : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म या डायलॉग की वजह से नहीं, बल्कि अपने डांस मूव्स की वजह से। 70 की उम्र में अनुपम खेर ने ऐसा एनर्जी से भरा डांस किया है कि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तहलका मचा रहा है। ‘तौबा तौबा’ गाने पर उनके स्टेप्स ने सभी को चौंका दिया है, यहां तक कि एक्टर विक्की कौशल भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए।

दरअसल, अनुपम खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो विक्की कौशल के हिट सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखते हुए बताया कि उन्होंने अपने जीवन में लगभग हर चीज़ ट्राय की है – एक्टिंग, स्विमिंग, थिएटर – लेकिन डांस से हमेशा दूरी बनाए रखी थी। अब उन्होंने तय किया कि वो इस डर को भी खत्म करेंगे और डांस सीखेंगे।

उन्होंने लिखा, “मैंने एक एक्टर के तौर पर लगभग हर चीज़ की कोशिश की है (यहां तक कि 68 की उम्र में स्विमिंग भी सीखी) लेकिन डांस नहीं किया क्योंकि मैं डांस नहीं कर सकता था। कुछ दिन पहले मैं जिम में कोरियोग्राफर सीज़र से मिला और उन्हें अपने सपने के बारे में बताया। पहले तो वो हंसे, फिर सिर्फ 3 मिनट में मुझे ‘तौबा तौबा’ का मुश्किल हुक स्टेप सिखा दिया।”

इस वीडियो में अनुपम खेर पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। फैंस उनके एनर्जी लेवल और जज़्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, विक्की कौशल ने भी इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा – “सर, आपने जो 10 सेकेंड में सीखा, उसे सीखने में मुझे पूरा एक दिन लगा था। शानदार सर!”

अनुपम खेर का ये वीडियो इस बात का सबूत है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। 70 की उम्र में भी वो अपने फैंस को यह प्रेरणा दे रहे हैं कि अगर जज़्बा हो, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। दिग्गज एक्टर अनुपम खेर के इस तौबा-तौबा डांस के वीडियो पर कई विक्की कौशस , महिमा चौधरी समेत कई सेलेब्स ने कमेंट्स करते हुए अपनी रिएक्शन दिए।