Delhi News : अभिनेता अनुपम खेर को मंगलवार को IndiGo की उड़ान रद्द होने के कारण बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा। वह अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की ओपनिंग के लिए खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में समय पर नहीं पहुंच सके, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर अपनी निराशा व्यक्त की और एयरलाइन पर भड़ास निकाली।
खेर हैदराबाद से वाराणसी पहुंचे थे, जहां से उन्हें खजुराहो के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी। खजुराहो में चल रहे फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत मंगलवार सुबह उनकी ही फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ से होनी थी।
खेर ने वीडियो में कहा, “मैं आमतौर पर शिकायत नहीं करता। मैं सोचता हूं कि कोई संस्था जानबूझकर ऐसा नहीं करती। फिर भी मैं भड़ास निकालना चाहता हूं।” उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर पहुँचकर उन्हें पता चला कि उनकी वाराणसी-खजुराहो उड़ान रद्द कर दी गई है।
इस कारण वह अब खजुराहो के लिए कोई वैकल्पिक उड़ान नहीं पकड़ सकते। उन्होंने बताया कि उनके साथ फ्रांस से आई एक महिला भी परेशान थी, जो फेस्टिवल में हिस्सा लेने आई थी।
परेशानी के बावजूद, अनुपम खेर ने स्थिति को सकारात्मक तरीके से संभालने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि “सबसे अच्छा होता है कि जब इंसान परेशान हो तो वैकल्पिक तरीका ढूंढे।” उन्होंने कहा कि वह इस मौके का फायदा उठाकर वाराणसी को देखेंगे और फिर ट्रेन या सड़क मार्ग से खजुराहो जाने की कोशिश करेंगे।
खेर ने अपने दादाजी की सलाह को याद करते हुए एक महत्वपूर्ण बात कही: “समस्या से दो बार मत गुजरो, एक बार उसके बारे में सोचकर और एक बार उसे झेलकर।” उन्होंने कहा कि जब स्थिति आपके नियंत्रण में न हो, तो उसे एंजॉय करना चाहिए।
अभिनेता ने विश्वास जताया कि वह किसी भी तरह खजुराहो फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग के लिए पहुँचेंगे। बता दें कि 16 से 22 दिसंबर तक चलने वाले 11वें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत ‘तन्वी द ग्रेट’ से होनी है। यह महोत्सव इस बार दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और असरानी को समर्पित है।