इंदौर में अनुराग कश्यप को बनाया टॉयलेट का ब्रांड एंबेसडर, जानें क्या है वजह

फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर जो टिप्पणी की, उससे धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लग रहा है। इसको लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर में ब्राह्मण समाज द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध के स्वर इतने तीव्र हो गए कि कश्यप के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

टॉयलेट पर लगाया पोस्टर, बनाया ‘ब्रांड एंबेसडर’

इंदौर में समाजसेवी नीरज याग्निक ने पलासिया चौराहे पर एक अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। उन्होंने एक अस्थायी टॉयलेट तैयार करवाया, जिस पर अनुराग कश्यप के पोस्टर चिपकाकर उन्हें ‘टॉयलेट ब्रांड एंबेसडर’ बना दिया गया। यही नहीं, टॉयलेट सीट पर भी कश्यप की तस्वीरें लगाई गईं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं।

परशुराम सेना ने किया जल प्रदर्शन

इंदौर में ही परशुराम सेना ने अनुराग कश्यप के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके पुतले को खान नदी में जल समाधि दी। संगठन ने आरोप लगाया कि कश्यप ने ब्राह्मण समाज का घोर अपमान किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो वे न्यायालय का रुख करेंगे।

दिल्ली में भी दर्ज हुई शिकायत

मामला केवल इंदौर तक ही सीमित नहीं रहा। राजधानी दिल्ली के गांधी नगर थाना में भी अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत भी एक ब्राह्मण समाज के सदस्य द्वारा दी गई है जिसमें उन्होंने कश्यप पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है।

फिल्म ‘फुले’ को लेकर भड़का विवाद

बता दें कि अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म ‘फुले’ पर सेंसर बोर्ड द्वारा कुछ सीन हटाए गए थे। इसी को लेकर कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उनके बयान के बाद सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया और उन्हें धमकियां मिलने लगीं। हालांकि उन्होंने बाद में माफी मांग ली, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।

बढ़ सकता है कानूनी दांव-पेंच

फिलहाल मामला तूल पकड़ चुका है और कानूनी कार्रवाई की मांग जोरों पर है। ब्राह्मण संगठनों की ओर से लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में अनुराग कश्यप पर क्या कार्रवाई होती है और यह विवाद किस दिशा में जाता है।