Phoenix Citadel Mall में अनुष्का सेन ने लॉन्च किया स्टाइल और पॉवर से भरपूर ‘वर्कसेनिटी’ कलेक्शन

Phoenix Citadel Mall में फैशन और आत्मनिर्भरता का शानदार संगम देखने को मिला जब जेन Z की आइकन और पॉपुलर टीवी स्टार अनुष्का सेन ने न्यू मी स्टोर पर अपने को-क्रिएटेड कलेक्शन ‘वर्क सेनिटी’ का लॉन्च किया। यह खास कलेक्शन उन युवतियों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो प्रोफेशनल दुनिया में आत्मविश्वास और स्टाइल के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं।

इस खास मौके पर 500+ से ज़्यादा फैन्स, क्रिएटर्स और फैशन प्रेमियों ने शिरकत की। स्टोर में अनुष्का सेन ने न केवल अपने फैन्स से मुलाकात की बल्कि प्रेस मीट के दौरान कलेक्शन की डिज़ाइन जर्नी और इसके पीछे की सोच भी साझा की।

वर्कसेनिटी कलेक्शन में 500+ स्टाइल्स शामिल हैं, जैसे सॉफ्ट पेस्टल ब्लेज़र, रिलैक्स्ड को-ऑर्ड्स, वाइड-लेग ट्राउज़र्स और बहुत कुछ। यह कलेक्शन जेन Z महिलाओं को उनके वर्कप्लेस में आत्मविश्वास के साथ एक्सप्रेस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

अनुष्का सेन ने कहा, “वर्कसेनिटी मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं चाहती हूं कि हर वर्किंग लड़की खुद को स्ट्रॉन्ग और स्टाइलिश महसूस करे – और यही भावना इस कलेक्शन में देखने को मिलती है।” यह इवेंट #स्टेसेनएटवर्क कैंपेन का हिस्सा था और ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी काफी चर्चा में रहा। न्यू मी ब्रांड लगातार जेन Z को ध्यान में रखते हुए ट्रेंड-फर्स्ट फैशन और क्रिएटर-फर्स्ट एक्सपीरियंस देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।