‘लव जिहाद’ के लिए अनवर कादरी पर फंडिंग का आरोप, पुलिस ने 10 हजार का इनाम किया घोषित

Indore Love Jihad Case : इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में लव जिहाद से जुड़े एक सनसनीखेज मामले में दो युवको साहिल और अल्ताफ के खिलाफ रेप, धार्मिक स्वतंत्रता और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि इस केस में लव जिहाद की फंडिग करने वाले आरोपी पार्षद अनवर कादरी पर हाल ही में पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। बता दें कि इंदौर पुलिस सरगर्मी से अनवर कादरी की तलाश में जुटी है।

सूत्रो के अनुसार पार्षद अनवर कादरी पर रेप के दो आरोपी साहिल और अल्ताफ ने लव जिहाद में लड़कियो को फंसाने के लिए फंडिग करने का आरोप लगाया। इसके लिए बाणगंगा पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अनवर कादरी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी युवको साहिल और अल्ताफ ने पुलिस को कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ ये बयान दिया है। इस केस में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को आईपीसी की धारा 120B (आपराधिक साजिश) के तहत दोषी बनाया गया है।

वहीं बाणगंगा पुलिस को दो पीड़िताओं के द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद साहिल और अल्ताफ को गिरफ्तार किया गया। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा कि देर रात हिंदूवादी संगठनों ने इन दो युवको को पकड़ा और पूछताछ की, तब इस लव जिहाद के मामले का खुलासा हुआ।

इन दोनो रेप के आरोपी युवको ने बताया कि अनवर कादरी ने लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने के लिए और लव जिहाद की घटना को अंजाम देने के लिए उन्हें आर्थिक मदद दी थी। इसके लिए उन्हें मोटी रकम करीब 1 से 2 लाख रूपए की फंडिग दी जाती थी। वहीं दोनों अरोपियों को पहले 50 हजार रूपए दे दिए गए थे।