जिसको अपने धंधे की चिंता हो वह भाजपा में जाए: jeetu patwari

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ( jeetu patwari  ) विदिशा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा के समर्थन में विदिशा लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विधान सभाओं में आयोजित में जनसभा में शामिल हुए एवं जनता से कांग्रेस प्रत्याशी को। जिताने की अपील की।

jeetu patwari बोले- अब वैक्सीन को लेकर खुलासे हो रहे हैं

जीतू पटवारी ( jeetu patwari  ) ने जनसभा को संबोधित करते हुआ कहा कि कोविड में मोदी ने जनता से कहा ताली बजाओ, देश बजाने लग गया, मोदी जी ने कहा थाली बजाओ देश बजाने लग गया, देश गुमराह होता रहा और भाजपा ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से 50 करोड़ रुपए का कालाधन ले लिया। अब उसी कंपनी की वैक्सीन को लेकर कई खुलासे हो रहे है, इसका ज़िम्मेदार कौन है जनता भाजपा से सवाल पूछे। पटवारी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि मैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा लेकिन देश को दिया इलेक्टोरल बॉन्ड, देश को मिली नफरत और घृणा, किसान को मिला कर्ज, बाप को मिला बेरोजगार बेटा, घर को मिली महंगाई, देश को मिली हिंदू मुसलमान से नफरत करने की भावना, इस सब के बीच भाजपा ने आपसे कहा कि वोट हमें दो, जब हम रोजगार की बात करते हैं तो इन्हें वामपंथी की याद आ जाती है।

जीतू ने गिनाई अपनी पांच न्याय की बात

पटवारी ने जनता से आग्रह किया कि कांग्रेस ने पांच न्याय की बात की इसके तहत 8500 हजार रुपए हम लोग हर महीने महिलाओं को देंगे ,100000 बेरोजगारों को देंगे, केसीसी लोन माफ करेंगे, जीएसटी में सुधार करेंगे, श्रमिकों को 400 रुपए मेहनताना देंगे। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष का समय है नई पार्टी का निर्माण नई सोच और नए विचारों के साथ करना है, जिसमें कलेजा हो संघर्ष का वह कांग्रेस के साथ रहे, जिसको अपने धंधे के भविष्य की चिंता हो वह भाजपा में जाए। मैं आप सब से वादा करता हूं कि कांग्रेस का वैभव फिर लौटेगा, हमारे प्रत्याशी को जिताइए ताकि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर या कांग्रेस का सांसद बनने पर उसके द्वारा आपके अधिकार आपको मिल सके।