API Medicines Update 26 फरवरी को होगा कांफ्रेंस

API Medicines Update:जबलपुर. एपीआई मेडीसिन अपडेट 26 फरवरी को एसोसिएशन आफ फिजीशियन इंडिया (जबलपुर चेप्टर) होने जा रही है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में डा. आशीष डेंगरा ने जानकारी में बताया कि इस कांफ्रेंस मेंं देश के अन्य महानगरों से विशेषज्ञ का आगमन हो रहा है.

API Medicines Update जिसमें चिकित्सा के क्षेत्र के ख्याति प्राप्त डा. शामिल हो रहे हैं. डा. युगल के. मिश्रा, डा. पियूष ओझा, डा. अनिरुद्ध व. यास (दिल्ली), डा. प्रमोद जंतर, डा. भरत रावत, डा. आशीष बदिका (इंदौर), डा. विनय सकूजा, डा. बेहाल बिन आसफ (दिल्ली), डा. सौरभ चक्रवर्ती, डा. ऐ. एस. गंजू (भोपाल) शामिल हो रहे हैं.

जिसका आयोजन जबलपुर के सुप्रसिद्ध डा. आशीष डेंगरा (डायबिटीज, मोटापा, थायराइड विशेषज्ञ), प्रसिडेंट व डा. अंकित अग्रवाल (कार्डियोलॉजी) सेकेट्री हैं. इस कार्यक्रम में दो पदमश्री डा. शामिल हो रहे हैं. जिसके मुख्य अतिथि डा. संजय मिश्रा व पदमश्री डा. एम. सी. डाबर द्वारा कांफ्रेंस का उद्घाटन किया जायेगा.

API Medicines Update :इस कांफ्रेंस का हिस्सा जबलपुर व आसपास के सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञ होने जा रहे हैं साथ ही इस कांफ्रेंस में डा. अनुपम श्रीवास्तव व डा. एम. एस जौहरी भी शामिल हुए. चिकित्सा के क्षेत्र में सभी विशेषज्ञ इस कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हो कर अपने अनुभवों व ज्ञान को साझा करेंगे तथा नई नई व आधुनिक पद्धतियों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. आसपास के सभी डा. से गुजारिश है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने और जो नया इलाज, मेडीसिन के क्षेत्र में संभव हो उस उपलब्ध कराया जाये