“अपना मेडिकल स्टोर्स” का लाइसेंस निरस्त, जहरीले कफ सिरप मामलें में सीएम का दुसरा बड़ा एक्शन

छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप के मामलें में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने एक ओर बड़ा कदम उठाते हुए। कफ सिरप बेचने वाले मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।  सीएम के द्वारा लगातार जहरीले कफ सिरप मामले में कार्रवाई की जा रही है लेकिन अभी भी सीएम को कोई बड़ा एक्शन लेना पड़ेगा। जिसमें जहरीली दवा बाजारों तक पहुंचाने वाले जिम्मेदार है उन पर भी कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।  छिंदवाड़ा में कफ सिरप से शिशुओं की मृत्यु के संबंध में निरंतर एक्शन लिए जा रहे हैं।

डॉ प्रवीण सोनी के  पत्नी का है मेडिकल स्टोर
सीएम ने अपना मेडिकल स्टोर्स परासिया का लाइसेंस निरस्त किया है। इसके साथ ही  कफ सिरप से हुई बच्चों की मृत्यु के मामले में एक और सख्त एक्शन लिया है।  निलंबित डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी इस अपना मेडिकल स्टोर की संचालिका है। इसके साथ ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला छिंदवाड़ा ने आदेश जारी कर दिए है।

मेडिकल स्टोर पर मंहगा मिल रहा थी सिरप
ऑनलाइन इस सिरप की कीमत  235 रूपए में बताई जा रही थी। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि दवा कंपनी  श्रीसन इस पर मोटा मुनाफा दे रही थी। जिसके चलते डॉक्टर प्रवीण सोनी धडल्ले से बच्चों को यह सिरप लिख रहे थे। छिंदवाड़ा में किडनी इन्फेक्शन से जिन नौ बच्चों की मौत हुई है उनमें से 7 बच्चों का इलाज डॉक्टर प्रवीन सोनी के क्लीनिक में हुआ था. और सभी को कोल्डरिफ और नेस्ट्रो डीएस दवाइयां दी गई थीं.