विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के अनुसार, मोटापा अब महामारी का रूप ले चुका है। यह न केवल विकसित देशों में बल्कि विकासशील देशों में भी गंभीर चिंता का विषय है। देश में भारी संख्या मे लोग मोटापे का शिकार हो चुके है और मोटापा कम करने के लिए लोग न जाने कितना सघंर्ष करते है।कुछ लोग इंजेक्शन और सर्जरी का भी सहारा लेते है ।लेकिन अब वजन घटाना ओर भी आसान हो जायेगा क्योंकि वैज्ञानिकों ने ट्रांसडर्मल ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर आधारित ऐसी क्रीम का निर्माण किया हैं। जिस से बिना किसी दर्द के वजन घटाया जा सकता हैं,इसी वजह से हाल के वर्षों में इन दवाओ कि लोकप्रियता बड़ गई है।
क्रीम और जेल फॉर्मूलेशन कि मदद से घटाये वजन
अमेरिका के स्किन-एंटी-एजिंग विशेषज्ञ डॉ. निकोलस पेरिकोन के अनुसार, वैज्ञानिकों कि एक टीम ऐसा जेल फॉर्मूला विकसित कर रही है।जिस से हम मोटापे जैसी समस्या , से बीना किसी दर्द के छुटकारा पा सकते है। यह जेल केवल कलाई पर रगड़ने से त्वचा में अवशोषित हो जाता है और शरीर में फैल जाता है। यह ट्रायल स्टेज में है और इस जेल फॉर्मूला को एफडीए की मंजूरी से पहले ह्यूमन ट्रायल्स से गुजरना जरूरी है।
वजन घटा सकते है ये माइक्रोनीडल पैच
बोस्टन कि एक कंपनी हीरोपैच नामक एक माइक्रोनीडल पैच विकसित कर रही है।जिस से वजन आसानी से घटाया जा सकता है। यह पैंच टिकट से भी छोटा है। पैच स्किन में बिना किसी दर्द के पहुंच जाता है।जिसके बाद दवा सुइयों के माध्यम से धीरे-धीरे रिलीज होती है और ये दवा 1 हफ्ते तक असर बनाए रखती है। अभी इस पर एनिमल ट्रायल किया जा रहा है।
दुष्प्रभावों से राहत की उम्मीद
ओजेम्पिक और मौनजारो जैसे इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स के कारण कई मरीज इन्हें छोड़ देते हैं। ट्रांसडर्मल सिस्टम में दवा धीरे-धीरे शरीर में प्रवेश करती है, जिससे साइड इफेक्ट्स कम हो सकते हैं और लंबे समय तक असर बना रहता है।