Anderson-Tendulkar Test में ड्यूक गेंदों पर उठ रहे है सवाल

Anderson-Tendulkar Test के मैचों में ड्यूक गेंदों को लेकर कई सवाल उठाए गए थे। इन गेंदों को लेकर खेल जगत में बवाल मचा हुआ है। इन गेंदों पर चल रही चर्चाओं में अब भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। कप्तान गिल का मानना है की ड्यूक गेदो की जांच की जानी चाहिए। बता दे की ड्यूक गेंदों के विवाद के चलते उप कप्तान ऋषभ पंत को फाइन लगा दिया था।

हालांकि की शुरुआत में इन गेंदों पर की जा रही शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया , लेकिन अब ड्यूक गेंद पर जांच की जाने की बात कही जा रही है। ड्यूक गेंद कंपनी के मालिक दिलीप जाजोडिया ने इस पर चुप्पि तोड़ते कहा है की वो गेंद की हर तरीके से जांच करेंगे साथ ही वे रॉ मैटिरियल से लेकर इस गेंद के बनने तक हर एक चीज को बारीकी से देखेंगे और उन्होंने कहा की अगर ऐसा लगता की किसी चीज में बदलाव करना है तो बदलाव और सुधार दोनो करेंगे।

गिल और स्टुअर्ट ब्रॉड ने जताई आप्पति

शुभमन गिल के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी इन गेंदों पर सवाल उठाए है। स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है की गेंद बहुत जल्दी ही नर्म हो जाती है, गेंद के जल्दी खराब होने के कारण बार- बार गेंद को बदलना पड़ता है। बता दे की कई बार भारतीय खिलाड़ियों ने इस विषय पर अपनी शिकायत दर्ज की लेकिन उनकी बातो पर ध्यान नहीं दिया गया। इसी के चलते एक मैच मे पंत ने गुस्से से गेंद जमीन पर मार दी थी। इसके बाद उन्हें आईसीसी कि और से पेनल्टी लगाई गयी।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा

स्टुअर्ट ब्रॉड ने नाराजगी जताते हुए कहा है की ऐसा पहली बार नहीं है , जब इस गेंद की क्वालिटी को लेकर सवाल उठे है। पिछले पांच सालो से गेंद को लेकर कई समस्याए देखने को मिली है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया की गेंदों को 80 ओवर के बाद बदलना चाहिए, लेकिन इस बाल को 10 ओवर के बाद ही बदलना पड़ रहा है।

कौन डिसाइड करता है , किस गेंद से खेला जायेगा मैच ?

क्रिकेट के मैचो में ये मेजबान देश तय करता है की , मैचों में कोनसी गेदो का इस्तेमाल किया जायेगा। अगर आप भी यह सोच रहे है की भारत में किस बाल का इस्तेमल होता है , तो बता दे की भारत में एसजी का इस्तेमाल होता है, तो वही ऑस्ट्रेलिया में कूकूबरा का प्रयोग करते है और इंग्लैंड में ड्यूक गेंद का इस्तेमाल करते है। अब देखना यह है की ड्यूक गेदो में कुछ बदलाव हो पायेगा या नहीं ?