क्या पिम्पल्स से आप भी है,परेशान तो करे ये उपाय

फिटकरी यानी Alum के यु तो कई चमत्कारी फ़ायदे, इसका इस्तेमाल प्राचीन समय से स्किन की देखभाल करने के लिए किया जाता रहा है।खासतौर पर Alum स्किन टाइटनिंग, पिंपल्स, पिग्मेंटेशन और एंटी-एजिंग जैसी समस्याओं को भी दूर करता है।आमतौर पर घरों में सफेद फिटकरी का उपयोग होता है, जिसमें कई एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।

चालिये जानते है फिटकरी के कुछ फायदे –

फिटकरी के स्किन बेनिफिट्स
फिटकरी त्वचा को टाइट करता है और ओपन पोर्स को सिकोड़ने में मदद करता है। इसका रोजाना उपयोग करने से फाइन लाइन्स और झुर्रियों भी कम हो जाती है। यह ऑयली स्किन पर बहुत असरदार है।

एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज
फिटकरी में कई ऐसे गुण पाए जाते है जो त्वचा में बैक्टीरिया को फैलने से बचाते हैं। यह पिंपल्स को फैलने से रोकती है और साथ ही स्किन को साफ रखती है। पिंपल्स की समस्या से परेशान लोगों के लिए फिटकरी एक रामबाण उपाए है।

त्वचा की रंगत में सुधार
फिटकरी त्वचा को हल्का और साफ करने में मदद करती है। यह हाइपरपिग्मेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और डेड स्किन को हटाकर त्वचा की चमक बढ़ाने में मदद करती है।

फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें?

फिटकरी का टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है,यदि एक ग्लास पानी में थोड़ा-सा फिटकरी पाउडर मिलाएं।तो एक मिश्रण तैयार होगा यदि इस मिश्रण को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।तो यह एक नैचुरल टोनर की तरह काम करता है, जो स्किन को टाइट करता है और पोर्स को कम करता है।
इस टोनर के बाद मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं, क्योंकि फिटकरी त्वचा को ड्राय कर सकती है।