टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की इस दुनिया में अब AI की चर्चा हर जगह हो रही है , अगर आपको भी ऐसा लगता है की AI को इंसान ट्रैन कर रहे है। तो शायद आप गलत हो सकते है, हाल ही में ChatGPT जैसे AI टूल को लेकर एक रिसर्च की गयी थी। जिसमे कुछ ऐसे खुलासे हुए है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। जी हां! इस रिपोर्ट में पता चला है की अब इंसान ChatGPT की तरह बात और चीजों पर रिस्पांस करने लगे है।
क्या कहती है जर्मनी कि ये रिपोर्ट ?
जर्मनी के “मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट” के रिसर्चर रिपोर्ट की माने, तो मानवों ने ChatGPT की तरह बात करना शुरू कर दिया है, जबकि हम इंसान सालो से ChatGPT जैसे AI टूल्स को इंसान की तरह बात करना सीखना चाहते थे।
दरअसल इस रिसर्च में ChatGPT के आने से पहले के 3,60,000 यूट्यूब वीडियोस और करीब 7,71,000 पॉडकास्ट को देखा और ओब्सर्व किया गया । इसमे रिसर्चर्स ने ये पाया की ChatGPT के आने के बाद से कुछ वर्ड्स का उपयोग पहले से ज्यादा बढ़ गया है साथ ही आज कल लोग उन शब्दों को बार -बार रिपीट करने लगे है। बता दे की ये कुछ शब्द AI द्वारा तैयार किए गए टेक्स्ट में आमतौर पर दिखाई देते हैं।
प्रीप्रिंट सर्वर arXiv की एक रिपोर्ट ने बताया कि डेल्व, कॉम्प्रिहेंसिव, बोस्ट, स्विफ्ट और मेटिकुलस ये कुछ ऐसे शब्द है, जिनका इस्तेमाल पहले से ज्यादा बढ़ गया है।
पहले कई रिपोर्ट्स में ये पता चला था की अब मानव ChatGPT की तरह लिखने लगा है, लेकिन अब ये रिपोर्ट्स बताती है की ChatGPT का असर अब मानव की बातो में भी देखने को मिलता है। ऐसी रिपोर्ट्स देख के लगता है की वो दिन दूर नहीं जब ChatGPT लोगो के सोचने के तरीके को भी इन्फ्लुएंस करने लगेगी ।