कही आपके मेकअप प्रोडक्ट्स में तो नहीं है मर्करी की मिलावट !

आजकल महिलाओ के साथ-साथ पुरुषो में भी मेकअप करने का प्रचलन बढ़ता जा रहा। बहुत सी महिलाओ को मेकअप करना बहुत पसंद है और हो भी क्यों ये उन्हे सुन्दर दिखाने के साथ साथ उनका कॉन्फिडेंस भी बड़ाता है। पर क्या आपको पता है की मेकअप में यूज किए जाने वाले प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है। केवल स्किन को ही नहीं बल्कि आपकी ओवर हेल्थ पर भी बुरा प्रभाव डाल सकते है।

डेली में महिलाए फाउंडेशन , लिपस्टिक , ब्लश जैसे कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है, पर क्या आप जानते है कि इन प्रोडक्ट्स में मर्करी जैसे खतनाक धातु पाए जाते है।जी हा ! क्या आप जानती है जो प्रोडस्कट्स आप खुद को सुन्दर बनाने लिए यूज करती है वो आपके चहरे और हेल्थ को ख़राब कर सकते है।

क्या मर्करी सच में हमरे स्वस्थ के लिए है ख़राब

मर्करी जैसी दातुएँ हमारे शरीर के लिए बिलकुल भी अच्छी नहीं होती है। आपको ये जानकर हैरान होगी की मर्करी एक जहरीली धातु है। आपके मन में एक सवाल जरूर होगा की हम मेक प्रोडक्ट्स को सिर्फ चहरे पर लगते है। फिर वो हमारे शरीर के लिए इतना खतरनाक कैसे हो सकता है ? तो आपको बता दे हमारे चहरे पर छोटे-छोटे छिद्र यानी पोर्स होते है, जिनकी वजह से मेकअप के कुछ कण हमारे खून में मिल जाते है। फिर ये धातु आपके शरीर में जाकर बहुत नुकशान पंहुचा सकता है।

अगर आप भी सेहत ख़राब होने के डर से मेकअप करना छोड़ने वाले है तो रुक जाइए क्योकि हम आपको कुछ ऐसी टिप देंगे जिससे आप इन डैमेज से बच सकते है
यदि आप भी कोई मेकअप प्रोडक्ट खरीदने जाए ,तो सबसे पहले इंग्रेडिएंट लिस्ट जरूर पढ़ ले ,यदि उसमे मर्करी की मात्रा 1 पीपीएम से अधिक हो तो उस प्रोडक्ट को न ख़रीदे वो आपकी हेल्थ के लिए बिलकुल भी सही नही है।