‘इस बच्चे को सलाम…’, बिल्ली ने कबूतर को किया घायल, बच्चा फूट-फूट कर रोता हुआ पहुंचा अस्पताल; इमोशनल Video वायरल

Viral News: बच्चों का दिल बहुत मासूम और भावनाओं से भरा होता है, खासकर जब बात किसी जानवर या पक्षी की हो। ऐसा ही एक दिल को छू जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा अपने घायल कबूतर को लेकर इलाज के लिए अस्पताल दौड़ा चला गया।

कहां का है वीडियो?
यह भावुक कर देने वाला वीडियो अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले का है। वीडियो में नीली टी-शर्ट पहने एक बच्चा अपने घायल पालतू कबूतर को हाथों में लेकर दो दोस्तों के साथ जिला अस्पताल पहुंचता है।

बच्चे की मासूमियत ने जीता सबका दिल
बच्चा रोते हुए डॉक्टर से कहता है, ‘बिल्ली ने इसे घायल कर दिया, प्लीज इसका इलाज कर दीजिए!’ नर्स कबूतर को बेंच पर रखने को कहती है और बच्चा उसे धीरे से रख देता है। लेकिन जैसे ही स्टाफ कहता है, ‘यह मर गया’ तो बच्चा और जोर-जोर से फूट-फूटकर रोने लगता है। कुछ ही देर बाद वो कबूतर को गोद में उठाकर चुपचाप लौट जाता है।

वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को देख लोगों की आंखें नम हो गईं। बच्चे का पक्षी के लिए ऐसा प्यार देख हर कोई उसकी मासूमियत और भावनाओं की तारीफ कर रहा है। बिल्ली के हमले में कबूतर के पंख टूट गए थे और वह घायल हो गया था। बच्चे ने बिना देरी किए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।