ED की धमकीबाजी के बीच तीन दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे अरविंद केजरीवाल, जनसभा को करेंगे संबोधित

दिल्ली के सीएम केजरीवाल को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सीएम केजरीवाल के घर को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है और दिल्ली पुलिस ने सीएम की सोसायटी के मुख्य द्वार पर सुरक्षा बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक बता दे उनके आवास पर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। साथ ही हाउस के स्टाफ को भी रोक लिया गया है।

हालांकि अरविंद केजरीवाल पर आप का बड़ा दावा है कि उनके घर पर ED की छापेमारी हो सकती है और उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक बता दे दिल्ली में हुए शराब घोटाले को लेकर सीएम केजरीवाल को ED ने तीन बार समन जारी किया था। जिसके बाद भी वह उनके सामने पेश नहीं हुए थे।

हालांकि गिरफ्तारी की आशंका के बीच अरविंद केजरीवाल गुजरात भी जा सकते हैं। दरअसल, सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल 6 जनवरी से 3 दिन के दौरे पर गुजरात जाएंगे और लोकसभा चुनाव की तैयारी को धार देंगे। ‌ वह गुजरात जाकर वहां कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही केजरीवाल जेल में बंद आप विधायक चैतर बसावा से भी मुलाकात कर सकते हैं। उनका प्लान उनके परिवार से मिलने का भी है।

अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरा ऐसे समय पर बना जब उन्हें ED ने चौथा समन जारी करने की तैयारी की। जानकारी के मुताबिक बता दे तीन समन को अरविंद केजरीवाल ने नजर अंदाज कर दिया है और खुद को दिल्ली में आगामी राज्यसभा चुनाव और 26 जनवरी की तैयारी में व्यस्त बताया है। वही आप के कई वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर बुधवार रात दावा किया है कि गुरुवार सुबह ही अरविंद केजरीवाल के घर पर छापेमारी होगी और होने गिरफ्तार कर लिया जाएगा।