अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने रचाई शादी, IIT बैचमेट संभव जैन बने हमसफ़र

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल अब शादीशुदा ज़िंदगी की नई शुरुआत कर चुकी हैं। उन्होंने अपने IIT दिल्ली के बैचमेट संभव जैन के साथ दिल्ली के मशहूर कपूरथला हाउस में सादगी और गरिमा के साथ विवाह किया।

हर्षिता और संभव की शादी बेहद निजी समारोह में सम्पन्न हुई, जिसमें केवल परिवार और बेहद करीबी रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया था। शादी के मौके पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे खास मेहमान शामिल हुए।

दिलचस्प बात यह रही कि समारोह में किसी भी फिल्मी सितारे या पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी तक को न्योता नहीं दिया गया था, जिससे यह साफ होता है कि केजरीवाल परिवार ने इस मौके को पूरी तरह निजी रखा।

 कौन हैं संभव जैन? 

संभव जैन, हर्षिता केजरीवाल के साथी छात्र रहे हैं। दोनों ने IIT दिल्ली से साथ पढ़ाई की और अब जीवनसाथी बन गए हैं। संभव फिलहाल एक जानी-मानी जिनी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो, दोनों ने हाल ही में मिलकर एक स्टार्टअप की भी शुरुआत की है। ये रिश्ता केवल शिक्षा या करियर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह एक खूबसूरत दांपत्य संबंध में तब्दील हो गया है।

मेधावी रही हैं हर्षिता, IIT में डिपार्टमेंट टॉपर में से एक

29 वर्षीय हर्षिता ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा से स्कूली पढ़ाई की और साल 2014 में IIT-JEE Advanced में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3,322वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया और अपने डिपार्टमेंट में तीसरे स्थान पर रहीं।

पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई प्रतिष्ठित कंपनियों से प्लेसमेंट के ऑफर भी मिले थे। उनके भाई पुलकित केजरीवाल ने भी IIT-JEE में सफलता पाई थी। केजरीवाल परिवार की यह सफलता की परंपरा रही है, क्योंकि खुद अरविंद केजरीवाल ने भी IIT खड़गपुर से पढ़ाई की है।

20 अप्रैल को होगा रिसेप्शन

शादी के बाद अब 20 अप्रैल को इस नवविवाहित जोड़े का रिसेप्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह रिसेप्शन दिल्ली में कहां आयोजित किया जाएगा।