Viral Video : अक्सर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहते है। इन दिनों वे फिर एकबार सूर्खियों में है। दरअसल, उन्होंने बिना नाम लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी पर तंज कसा है। वहीं उन्होंने कोलकाता में 10-12 अक्टूबर को होने वाली हनुमंत कथा स्थगित कर दी है।
कोलकाता में भारी बारिश और कथास्थल पर पानी भरने के कारण बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ऐसे में कथा करना संभव नहीं है और किसी अन्य स्थल की अनुमति अभी तक नहीं मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल पश्चिम बंगाल में कथा आयोजित करना संभव नहीं है।
साथ ही उन्होने ये भी कहा कि -“जब तक बंगाल में दीदी हैं हम नहीं जाएंगे, दादा आएंगे तब जाएंगे”। भक्त और अनुयायी उनके फैसले का सम्मान कर रहे हैं।
हालाकि उनके इस बयान के बाद राजनीतिक और धार्मिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। पंडित शास्त्री इन दिनों देशभर में हनुमंत कथा और दिव्य दरबार के माध्यम से लोगों को आस्था से जोड़ रहे हैं। हाल ही में उनसे मीडिया ने पश्चिम बंगाल में कथा करने को लेकर सवाल पूछा, जिस पर उन्होंने साफ कहा कि “वहां के माहौल में अभी सनातन धर्म की स्वतंत्रता नहीं है।” उन्होंने इशारों में कहा कि बंगाल में धार्मिक आयोजनों को लेकर कई बार विवाद खड़े किए जाते हैं, इसलिए जब तक वहां की सरकार बदल नहीं जाती, वे वहां कथा करने नहीं जाएंगे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि धर्म की सेवा करना है, लेकिन यदि किसी प्रदेश में धार्मिक आयोजन करने में बाधा आती है, तो वह वहां नहीं जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि “हम केवल वहीं कथा करते हैं जहां हनुमानजी की कृपा से श्रद्धालु बिना डर के धर्म सुन सकें।”
उनके इस बयान पर सोशल मीडिया में मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ लोग इसे धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा बता रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे राजनीतिक बयान करार दिया है। पंडित शास्त्री ने हालांकि स्पष्ट किया कि उनका बयान किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि “सनातन धर्म की मर्यादा और सम्मान” के लिए है।