मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्र सरकार के कई मंत्रियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की और कई परियोजनाओं के लिए केंद्र से सहमति हासिल की। सीएम ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन से मुलाकात कर उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र शुरू कराने की मांग रखी। जिसे मंजूरी दे दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2028 में प्रस्तावित सिंहस्थ महाकुंभ को देखते हुए उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र की सख्त जरूरत है। फिलहाल इसके लिए सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। जल्द ही आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू होंगी।
सीएम मोहन यादव ने बताया
सीएम मोहन यादव ने बताया कि बहुत जल्द उज्जैन का अपना आकाशवाणी केंद्र होगा। इससे शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को एक नई आवाज मिलेगी। यात्रा के दौरान उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। उन्हें रायसेन जिले में बीईएमएल लिमिटेड की अत्याधुनिक रेल कोच फैक्ट्री की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया। इस परियोजना में लगभग 1800 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।
18,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी
सीएम ने बताया कि इस संयंत्र के लिए राज्य सरकार, रेल मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय मिलकर काम करेंगे। इसके लिए सरकार ने रायसेन जिले में इसके लिए लगभग 60 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है। फैक्ट्री के शुरू होने से करीब 1500 लोगों को रोज़गार मिलने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय अक्षय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी से भी भेंट की। इस दौरान राज्य में किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ने पर चर्चा हुई। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि राज्य सरकार 32 लाख किसानों को सोलर पैनल मुहैया कराने की योजना पर काम कर रही है। इससे किसान अपनी बिजली खुद पैदा कर सकेंगे और राज्य पर लगभग 18,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी का बोझ कम होगा। चा