डॉ श्री भारत रावत…मित्र कार्डियोलॉजिस्ट
पिछले दिनों मेरे छोटे भाई को हृदय में तकलीफ होने पर डॉक्टर भारत रावत जी से मिलने का मौका मिला। मेदांता हॉस्पिटल में एंजियोग्राफी और और उसके बाद चौक नली में स्टेंट डालना थी,सब गंभीर थे,लेकिन मित्र ने भाई के साथ ऑपरेशन थियेटर में बात ही बात में ये काम करके सबको पल भर में मुस्कुराने का मौका भी दे दिया।
भारत रावत यूं तो मेरे साथ श्री वैष्णव हायर सेकेंडरी स्कूल राजमोहल्ला और होलकर कॉलेज के सहपाठी रहे हैं,..
मुझे पहले लगा की इतना बड़ा काम करने वाले मेरे मित्र बहुत बड़े डॉक्टर हैं और विदेश में भी जिनकी प्रसिद्धि हैं वो अब चालीस साल पुराने मित्र को क्या पहचान पाएंगे..? लेकिन जितना बड़ा नाम उससे हजार गुना सरल और सहज.. मेने उन्हें अपना परिचय दिया.. और बस… पुरानी यादें ताजा करते ही भारत भाई ने मुझे गोदी में उठा लिया और साइकिल वाली उस लाइफ में खो गए।
कक्षा 11 th C में सहपाठी स्वर्गीय श्री अजित जोधानी, मित्र सुशील मेहता, संजय मित्तल , डॉ विजय हरलालका, डॉ मनीष जैन का याद आना भी खुशी देता हैं। डॉ भारत रावत के अभिन्न मित्र रहे हैं स्वर्गीय अजीत जोधानी जिनका जिक्र करते ही भावुक हो गए। और मेरा हाथ पकड़कर मुझे भीड़ भाड़ से दूर अपने केबिन में ले गए और मुझे पुनः गले लगाकर कहा नाना तुम मुझे आप आप या डॉक्टर साब नहीं कहोगे.. तुम मेरे लंगोटिया साथी हो .., अब तुम ध्यान रखना…में भी अपने आप में शर्मिंदा था और गौरवान्वित भी मेरा मित्र इतना बड़ा डॉक्टर हैं लेकिन चंद्रमा की तरह शीतल…
डॉक्टर भारत भाई हिंदुस्तान के जाने माने डॉक्टर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ श्री नरेश त्रेहान के साथी रहे हैं और तीस साल की चिकित्सा सेवा में से बीस साल तक उनके साथ हजारों मरीजों को जीवन दान दिया हैं।और भारत भाई सपत्नीक वर्षों तक नेपाल में अपनी पत्नी भाभी साब श्रीमती अंजलीजी रावत के साथ रहकर वहां के राजघराने के साथ हजारों नेपाली लोगों
का इलाज किया हैं। वर्तमान में एसोसिएट डायरेक्टर कार्डियोलाजी,मेदांता अस्पताल इंदौर में सेवा दे रहे हैं।
डॉक्टर भारत भाई रावत दिल के मरीज का दिल ऐसे जीत लेते हैं जैसे वो उससे वर्षों से जानते हो.. और फिर अपना बनाकर उसका इलाज करते हैं। डॉक्टर भारत भाई का मानना हैं की स्वस्थ जीवन शैली जीकर इस बीमारी से बचा सकता हैं। वे इसके लिए मोटिवेशन सेमिनार भी करते हैं। और दिल की बीमारी से कैसे बचे .. इस पर एक पुस्तक भी “स्वस्थ दिल ” स्वस्थ जीवन शैली भी प्रकाशित की हैं.. करीब एक सौ बाईस पन्नों की एक दुर्लभ किताब जिसमें 22 अध्याय हैं..
हृदय रोग से दूर रहने और उससे जुड़ी लगभग सभी जानकारियों का समावेश किया हैं। इस पुस्तक की ये महत्वपूर्ण बात यह है की हर अध्याय के बाद संपूर्ण विषय का सारांश भी दिया हैं।
और अंतिम एक पंक्ति में डॉक्टर भारत भाई ने सुंदर सा कोटेशन भी दिया हैं। जो दिल को छूता हैं। आज हम रोज हार्ट अटैक से मरने वालो की संख्या देख रहे हैं और ऐसे युवाओं को मरते देख रहे हैं वो हृदय रोग का खतरनाक दौर हैं।
उसका कारण गलत रहन सहन और गलत खान पान हैं।
इस पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भारत भाई रावत की पुस्तक काफी हद समझा सकती हैं। भारत भाई बढ़ते गंभीर दिल के मरीजों को जीवन शैली में मोटिवेशन के माध्यम से स्वस्थ रखने में काफी मदद करते हैं। आज मुझे मेरा मित्र ऐसे गले मिला और मेरी दिल की धड़कन जवान हो गईं। आपकी कृपा दृष्टि और
डॉक्टर भारत भाई की सहजता और निष्काम सेवा से किए सर्जरी कार्य से मेरे छोटे भाई अब स्वस्थ हैं और धीरे धीरे अब सुधार पर हैं। दिल का मामला हैं आराम और सावधानी भी जरूरी हैं। प्रिय मित्र की इस अनूठी पहल और सेवा के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं मित्र डॉक्टर भारत भाई रावत स्वस्थ रहें प्रसन्न रहे।
नाना नागर कोरा कागज की कलम से