Asaduddin Owaisi के पास नहीं है कार, रखते हैं पिस्टल और राइफल

स्वतंत्र समय, हैदराबाद

हैदराबाद सीट से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) उम्मीदवार हैं। ओवैसी ने यहां अपना नामंकन भी दाखिल कर दिया है। एआईएमआईएम नेता द्वारा दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे से कई रोचक जानकारियां सामने आई हैं। ओवैसी और उनके परिवार के नाम पर कोई वाहन नहीं हैं।

Asaduddin Owaisi के पास 23.87 करोड़ की संपत्ति

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अपने शपथ पत्र में कुल 23.87 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 2019 के चुनाव में उन्होंने कुल 17.90 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति बताई थी। 2014 में एआईएमआईएम प्रमुख के पास कुल 4.06 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इस तरह से बीते 10 साल में उनकी संपत्ति में पांच गुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

एआईएमआईएम नेता की सालाना कमाई

कमाई की बात करें तो 2018-19 में एआईएमआईएम नेता की कुल कमाई 13.21 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में इजाफा हुआ। 2019-20 में ये बढक़र 35.50 लाख रुपये हो गई। 2020-21 में असदुद्दीन ओवैसी की कमाई में कमी हुई और ये 24.84 लाख रुपये रह गई। वहीं, 2021-22 में एआईएमआईएम नेता की कमाई में बढ़ोतरी हुई और ये 24.96 लाख रुपये हो गई। 2022-23 में इसमें कमाई आई और ये 22.03 लाख रुपये रह गई।

नकदी और बैंक खातों में जमा

शपथ पत्र में हैदराबाद सांसद ने बताया है कि इस समय उनके पास दो लाख रुपये नकद हैं। उनकी पत्नी फरहीन के पास 50 हजार रुपये की नकदी है। असदुद्दीन ओवैसी के तीन बैंक खातों में 1.56 लाख रुपये जमा हैं। वहीं, फरहीन के एक बैंक खाते में 1.30 लाख रुपये जमा हैं। फरहीन के पास 20 तोला सोने के गहने हैं जिसकी कीमत 14.41 लाख रुपये बताई गई है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने हलफनामे में मकान बनाने के लिए पत्नी फरहीन से दिए गए 1.20 करोड़ रुपये की देनदारी बताई है।

पिस्टल-राइफल रखते हैं ओवैसी

हैदराबाद सांसद के पास पिस्टल और राइफल भी है। एक एनपी 22 बोर की पिस्टल है जिसकी कीमत एक लाख रुपये है जबकि दूसरी एनपी 30 बोर राइफल है जिसकी कीमत भी एक लाख रुपये बताई गई है। इस तरह से एआईएमआईएम सांसद ने अपने हलफनामे में 2.96 करोड़ रुपये की चल संपत्ति की जानकारी दी है। इसमें से खुद असदुद्दीन ओवैसी के नाम 2.80 करोड़ रुपये और पत्नी फरहीन के नाम 15.71 लाख रुपये की चल संपत्ति है।

पत्नी के नाम 4.90 करोड़ की संपत्ति

ओवैसी रंगारेड्डी जिले के राजेंद्रनगर इलाके में 1,30,680 वर्ग फीट में बनी रिहायशी इमारत के तीन चौथाई के हिस्सेदार हैं। इसका मौजूदा बाजार मूल्य 14.75 करोड़ रुपये बताया गया है। इसी रिहायशी इमारत में पत्नी फरहीन एक चौथाई की हिस्सेदार हैं। वहीं, एआईएमआईएम सांसद के नाम हैदराबाद के मिश्रीगंज में 3,843 वर्ग फीट में बनी एक रिहायशी इमारत है। इसकी मौजूदा बाजार कीमत 95 लाख रुपये बताई गई है। इसके अलावा ओवैसी ने जमीन के लिए हैदराबाद इंदिरा लेजिस्लेटिव सोसायटी को 10 लाख रुपये एडवांस दिए हैं। इसी तरह एक फ्लैट के लिए 21 लाख रुपये एडवांस दिए गए हैं। इस तरह से असदुद्दीन ओवैसी ने अपने शपथ-पत्र में कुल 20.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की धोषणा की है। इसमें से खुद असदुद्दीन के नाम 16.01 करोड़ रुपये और पत्नी फरहीन के नाम 4.90 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। वहीं चल और अचल संपत्ति दोनों को जोड़ दें तो एआईएमआईएम नेता 23.87 करोड़ रुपये की धन-दौलत के मालिक हैं।

वेतन को बताया कमाई का जरिया

असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा से मिलने वाले वेतन को अपनी आमदनी का जरिया बताया है। असदुद्दीन ओवैसी ने 1994 में लंदन स्थित लिंकन इन से एलएलबी की डिग्री हासिल की है।