एशेज टेस्ट: पर्थ में पहले दिन गिरे 19 विकेट, इंग्लैंड के 172 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया संकट में

क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित श्रृंखलाओं में से एक, एशेज का आगाज बेहद नाटकीय अंदाज में हुआ है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा, जहां दोनों टीमों के मिलाकर कुल 19 विकेट गिरे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम महज 172 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज टिक नहीं सके और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया भी लड़खड़ाया

इंग्लैंड के मामूली स्कोर के जवाब में अपनी पहली पारी खेलने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भी पिच का पूरा फायदा उठाया और कंगारू बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया।

दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए थे। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 49 रन पीछे है और उसके हाथ में सिर्फ एक विकेट बाकी है।

पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों का कहर

मैच की सबसे खास बात यह रही कि पहले दिन गिरे सभी 19 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए। पर्थ की पिच ने तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद की, जिसका दोनों टीमों के गेंदबाजों ने बखूबी फायदा उठाया। इस विकेटों की पतझड़ ने मैच को बेहद रोमांचक बना दिया है और यह कहना मुश्किल है कि मुकाबला किस ओर जाएगा।

अब देखना यह होगा कि दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पारी में और कितने रन जोड़ पाती है और इंग्लैंड इस बढ़त का कितना फायदा उठाता है।