Ashoknagar :आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ जारी,3 आरोपियों के विरुद्ध 34(1) के प्रकरण कायम किए गए

शिवनारायण कुरोलिया/Ashoknagar कलेक्‍टर आर.उमा महेश्‍वरी ने निर्देशानुसार आगामी करीला मेला को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब संग्रहण, विक्रय, परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

Ashoknagar :अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी जीपी केवट के मार्गदर्शन में गुरूवार को मदिरा के अवैध कारोबार पर रोकथाम की कार्यवाही की गई। जिसमें आजाद सिंह आर्य स.जि.आब.अधि. के नेतृत्व में मुंगावली वृत प्रभारी त्रिअंबिका शर्मा द्वारा टीम बनाकर अशोकनगर वृत प्रभारी एल आर करोसिया द्वारा ग्राम करीला मेला के पास स्थित क्षेत्रों में दबिश दी गई। इस दौरान ग्राम मोला डैम, कोचा डैम, बजरा चक,खाकलोन में 3 आरोपियों के विरुद्ध 34(1) के प्रकरण कायम किए गए।

इसके साथ ही थाना पिपरई में ओर नदी किनारे से भारी मात्रा में गुड,महुआ लहान 12 ड्रम एवं कई केनें बरामद हुई।इस प्रकार कार्यवाही में करीबन 15 सौ किलो ग्राम गुड़ महुआ लहान मौके पे नष्ट किया गया, 13 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 1 लाख रुपए है