Tuesday, March 21, 2023
spot_img

अशोकनगर को जल्द मिलेगी स्थाई थोक सब्जी मंडी | 4 बीघा जमीन पर आरोन रोड नर्सरी के सामने बनेगी सब्जी मंडी

अशोकनगर – लम्बे समय से अशोकनगर में स्थाई थोक सब्जी मंडी की मांग थी कई बार हडताल,धरने प्रदर्शन तक हुए और प्रशासन को भी काफी बार ज्ञापन देकर सब्जी व्यापारियों ने स्थाई सब्जी मंडी की मांग रखी थी हाल ही कुछ दिन पहले भी सब्जी व्यवसाईयों द्वारा हडताल का आह्वान किया गया था जिसके बाद उन्हें शीघ्र उचित स्थान पर स्थाई सब्जी मंडी बनना का आश्वाशन दिया गया था

नपा अध्यक्ष नीरज मानोरिया ने आज इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित राजस्व अधिकारीयों को सब्जी मंडी के लिए उचित स्थान तलाशने के निर्देश दिए गए थे जिसके परिणाम स्वरुप आज सभी ने चिन्हित स्थानों में से नपा अध्यक्ष नीरज मानोरीया के आदेश से आरोन रोड पर पटवारी श्री परमाल यादव द्वारा स्थाई सब्जी मंडी के लिए जगह चिन्हित कर दी गयी । सब्जी मंडी सर्वे नम्बर 220 पर बनेगी जो आरोन रोड, नर्सरी के सामने है। अभी उक्त स्थान पर फसल खडी हुई है फ़सल कटने के बाद शीघ्र सीमांकनकर टीनशड करा कर निर्माण कार्य कराया जायगा।

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine