MP News : मध्यप्रदेश के मऊगंज में शनिवार रात हुई हिंसा में जान गंवाने वाले ASI रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दुखद घटना के बाद ऐलान किया कि राज्य सरकार शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद करेगी। साथ ही, उनके परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में भी शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे वीर सपूतों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”
शनिवार को मऊगंज के गडरा गांव में एक युवक को बंधक बनाए जाने की खबर मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची। हालांकि, जब तक पुलिस वहां पहुंची, युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन तभी हिंसक ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और अधिकारियों को बंधक बना लिया। इस हमले में ASI रामचरण गौतम की जान चली गई, जबकि कई अन्य अधिकारी भी घायल हुए।
सीएम का ट्वीट
सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर शहीद ASI रामचरण गौतम को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, “मऊगंज के गडरा गांव में कर्तव्य पालन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले ASI स्व. रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी और उनके उत्तराधिकारी को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। प्रदेश सरकार अपने वीर सपूतों के प्रति हमेशा नतमस्तक है।”
राज्य सरकार का शहीद परिवार के प्रति सम्मान
राज्य सरकार ने शहीद के परिवार को हरसंभव सहायता देने का वादा किया है। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि गौतम के परिवार को सम्मान दिया जाएगा और उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।