किसानों को 20 लाख सोलर पंप बांटे जाएंगे: governor

स्वतंत्र समय, भोपाल

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल ( governor ) मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से शुरू हुआ। राज्यपाल ने कहा-अगले 3 साल में किसानों को 20 लाख सोलर पंप बांटे जाएंगे। 5 रुपए में सिंचाई के लिए स्थायी बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। नदी जोड़ो परियोजना मध्यप्रदेश की तस्वीर बदलेगी। उधर, विपक्ष काले नकाब पहनकर पहुंचा।

governor का 21 मिनट चला अभिभाषण

राज्यपाल ( governor ) सदन में 11 बजकर 11 मिनट पर पहुंचे और 11.33 बजे तक उन्होंने अभिभाषण पढ़ा। यानी 21 मिनट तक चले अभिभाषण में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ज्ञान यानी गरीब, युवा, किसान और महिला वर्ग के विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का जिक्र किया। उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास में गरीबों को आवास आवंटित करने, केन-बेतवा लिंक परियोजना, तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलने सहित 12 निजी क्षेत्र में पीपीपी मॉडल पर खुलने वाले मेडिकल कॉलेजों का उल्लेख किया। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11.00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सत्ता और विपक्ष के अलग-अलग नजारे

बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक मुंह पर काले नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचे। हाथों में तख्तियां लेकर गांधी प्रतिमा पर नारेबाजी की। सिंघार ने कहा- सरकार चर्चा से मुंह छुपा रही है इसलिए केवल 10 दिन का सत्र बुलाया है। सत्र की अवधि बढ़ाई जाए। उधर, भाजपा विधायक अभिलाष पांडे सिर पर गंगाजल लेकर विधानसभा पहुंचे । उन्होंने कहा-मैंने अपनी विधानसभा के लिए तीन टैंकर संगम का जल मंगाया था। उसमें से दो कलश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के लिए लाया हूं। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी पहले दिन विधानसभा पहुंचने में लेट हो गई।

पूर्व प्रधानमंत्री और सदस्यों को दी श्रद्धांजलि

स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व विधायक जुगल किशोर गुप्ता, सविता बाजपेयी, मारोत राव खवसे, राय सिंह राठौर और जयराम सिंह मार्को के निधन पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सदस्य राजेंद्र कुमार सिंह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह सहित अन्य सदस्यों के योगदान को याद किया।

अभिभाषण की खास मुद्दे

राज्यपाल ने कहा- युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण मिशन बनाया गया है। किसानों के भविष्य में सुधार और उनकी आय बढ़ाने के लिए किसान कल्याण मिशन बनाया गया है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 11 लाख 89 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य है। योजना में प्रदेश देशभर में पहले स्थान पर है। पीएम आवास शहरी के पहले चरण में 8 लाख 33 हजार आवास बनाए गए हैं। इसमें मध्यप्रदेश देशभर में दूसरे स्थान पर है। भाजपा विधायक अर्चना चिटनीस ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसके बाद स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 11 और 13 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।