Assembly Elections 2024: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 112 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Assembly Elections 2024: लोक सभा चुनाव काफ़ी नज़दीक है। जिसे लेकर सभी पार्टियां तैयारियां जोरो शोरो से कर रही है। वहीं पार्टियों का दल बदल होना भी कम नहीं हो रहा है। इसी बीच हाल ही में भी आज ओडिशा में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, जानकारी के मुताबिक़ बता दें उड़ीसा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने अपने बार 112 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जो विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरेगी। चलिए जानते है किसे कहां से मिला है टिकट और इस न्यूज़ के ज़रिए देखें पूरी लिस्ट।

बता दें बीजेपी ने पुरी से जयंत कुमार सारंगी, कटक सदर से प्रकाश चंद्र सेठी और भुवनेश्वर सेंट्रल से जगन्नाथ प्रधान को मैदान में उतारा है। इसके अलावा ओडिशा बीजेपी प्रमुख मनमोहन सामल चंदबली से और मनोज कुमार मेहर जूनागढ़ से चुनाव लड़ेंगे। सिसिर मिश्रा को हिन्जिली से मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला बीजेडी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से होगा।