Maharashtra में हार के डर से बरगला रहे वोटर्स को : सीएम मोहन यादव

स्वतंत्र समय, भोपाल

हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद अब महाराष्ट्र ( Maharashtra ) और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। इसके साथ ही चुनावी बयानबाजी और पार्टियों के बीच राजनीतिक घमासान भी बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला 7 अक्टूबर को मुंबई में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत के बयान से जुड़ा है।

Maharashtra के नेता के बयान पर सीएम मोहन का पलटवार

महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में शिवसेना नेता संजय राउत ने पिछले दिनों मुंबई में मीडिया से चर्चा में कहा था कि मप्र में लाड़ली बहना योजना बंद हो गई है। अपने बयान के समर्थन में राउत ने मप्र के वित्त सचिव के पत्र का जिक्र भी किया। अब उद्धव गुट के नेता के बयान पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया है। बुधवार को ग्वालियर जाने से पूर्व भोपाल में मीडिया से चर्चा में यादव ने राउत पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस प्रकार के बयान देकर महाराष्ट्र के वोटर्स को बरगलाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि मप्र की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार लाडली बहनों को हर महीने 1500 रुपए दे रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दोबारा सरकार बनने पर इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए महीना करने का वादा भी कर चुके हैं। इधर, राउत के बयान के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भोपाल में क्राइम ब्रांच पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया। भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियों ने क्राइम ब्रांच के एसीपी मुख्तार कुरैशी को आवेदन दिया।