जिले के 233 हितग्राहियों को 5.16 करोड़ रुपए की सहायता राशि वितरित

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को मऊगंज,रीवा जिले से 27,310 श्रमिक परिवारों को मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना एवं म प्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत कुल 605 करोड़ रुपयों की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की गई।

अशोकनगर जिले के कुल 233 हितग्राहियों को 5.16 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया गया। इन 233 हितग्राहियों में से 208 हितग्राहियों को सामान्य मृत्यु के अंतर्गत 2 लाख रुपयों की एवं 25 हितग्राहियों को दुर्घटना में मृत्यु अंतर्गत 4 लाख रुपयों की अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय की गई।

मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 में संबल योजना प्रारंभ की गई थी। योजनांतर्गत अंत्‍येष्टि सहायता 5 हजार,सामान्‍य मृत्‍यु सहायता 2 लाख, दुर्घटना मृत्‍यु सहायता 4 लाख, आंशिक दिव्‍यांगता सहायता 1 लाख एवं स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना में 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदाय की जाती है।योजना में सरली करण तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये संबल 2.0 योजना तथा पोर्टल का शुभारंभ किया गया था।

कार्यक्रम का हुआ लाईव प्रसारण-

कलेक्‍ट्रेट के एनआईसी कक्ष में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्‍टर जी.एस.धुर्वे सहित संबं‍धित अधिकारी एवं हितग्राहीगण उपस्थित थे।