Sonam’s Brother Updates : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद का हाल ही में राजा के घर पर राजा की मां से माफी मांगते हुए एक वीडियो देखने को मिला है। गोविंद ने तमाम मीडिया के सामने कहा कि “जिसने भी राजा की हत्या की है वो उसे फांसी दिलवाएंगा।”
गोविंद रघुवंशी ने कहा कि उसे सोनम की साजिश की कोई जानकारी नहीं थी और वो बिल्कुल बेगुनाह है। ऐसा कहते हुए उसने राजा की मां उमा रघुवंशी को गले से लगाकर रोने लगा। सोनम के भाई का इस तरह रोना, इस मामले में एक नया मोड़ ले रहा है।
आपको बता दें कि सोनम के भाई ने मीडिया के सामने बताया कि वह युपी के गाजीपुर में सोनम से केवल दो मिनट के लिए मिला, लेकिन सोनम ने कोई गुनाह नहीं कबूला है। वहीं उसने ये भी कहा कि राज कुशवाह हमारे यहां केवल एक कर्मचारी था, वो सोनम से राखी बंधवाता था।
उसने दावा किया कि सोनम ने अपनी मां को राज कुशवाह के बारे में कभी कुछ नहीं बताया था। गोविंद के मुताबिक “सोनम की शादी जल्दी इसलिए करदी क्योंकि पंडित ने मुहुर्त निकाला था। गोविंद ने ये बात कहीं कि हत्यारों को सजा मिलनी ही चाहिए।”
गौरतलब है कि सोनम का भाई गोविंद बीते मंगलवार को ही इंदौर आया है। उसने कहा है कि “अगर उसकी बहन राजा के हत्याकांड मे शामिल है, तो वह उसे फांसी दिलवाएंगा।”