आतिशी मार्लेना, दिल्लीवासियों के हक की लड़ाई AAP लड़ेगी

आतिशी मार्लेना : सोमवार को आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मिरदर्द मार्ग पर दुकानदारों से मिलीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी दुकानें नहीं टूटने देंगी। आतिशी ने कहा कि बीजेपी का बुलडोजर अब सिर्फ गरीबों के घरों तक नहीं, रोज़गार पर भी चल रहा है। दशकों पुरानी दुकानों को हटाने की तैयारी हो रही है। AAP हर दुकानदार के साथ खड़ी है और हर स्तर पर उनका साथ देगी।

आतिशी का बीजेपी पर तीखा वार

आतिशी ने कहा कि भाजपा संविधान और गरीबों के खिलाफ है। दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद गरीबों की झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है और लोग बेघर हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले भाजपा नेता झुग्गियों में जाकर वादे करते थे और लोगों के साथ घुलते-मिलते थे, लेकिन बाद में उन्हीं घरों को तोड़ दिया। आतिशी ने कहा कि भाजपा चाहती है कि लोग बेरोज़गार और बेघर हो जाएं। आम आदमी पार्टी हर दुकानदार और व्यापारी के साथ मजबूती से खड़ी है, और भाजपा के बुलडोज़र का डटकर मुकाबला करेगी

आतिशी का आरोप

आतिशी ने कहा कि भाजपा पहले लोगों के घर तोड़ रही थी, अब दुकानों को तोड़कर गरीबों की रोजी-रोटी छीनना चाहती है। उन्होंने बताया कि वे करोल बाग के चुनाभट्टी और नंगली डेयरी जैसे इलाकों में गईं, जहां लोग 40-50 साल से रह रहे हैं और अब उन्हें हटाने के नोटिस मिले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार अब गरीबों को ही निशाना बना रही है। आम आदमी पार्टी हर गरीब के साथ खड़ी है, हर मंच पर उनकी लड़ाई लड़ेगी।

बटला हाउस में भाजपा का नोटिस कोर्ट से रुकवाया: आतिशी

आतिशी ने कहा कि बटला हाउस में भी भाजपा सरकार ने गरीबों को हटाने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन आम आदमी पार्टी ने कोर्ट में जाकर उसे रुकवा दिया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है, अरविंद केजरीवाल और AAP सभी के लिए वकील कर रहे हैं। आतिशी ने कहा कि जो लोग 30 साल से एक जगह रह रहे हैं, उन्हें यूं ही नहीं हटाया जा सकता। हम संविधान की रक्षा करेंगे और भाजपा को ऐसा नहीं करने देंगे।