सैलाना विधानसभा क्षेत्र के रावटी थाना अंतर्गत जुलवानिया पंचायत के अधरशिला गांव में बुधवार को एसआईआर (विशेष पुनरीक्षण) कार्य की जांच कर रही प्रशासनिक टीम पर अचानक अज्ञात बदमाशों ने पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और बीएलओ विक्रम सिंह राठौड़ घायल हो गए। दोनों अधिकारियों को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां एडीएम शालिनी श्रीवास्तव और एएसपी राकेश खाखा ने पहुंचकर घायलों से विस्तृत जानकारी ली।
हमला कैसे हुआ?
नायब तहसीलदार के साथ मौजूद पटवारी बाबूलाल मुनिया ने बताया कि टीम अधरशिला गांव की नहर पुलिया के पास एसआईआर कार्य की प्रगति का निरीक्षण कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक, जो नशे की हालत में थे, वहां पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे।
जब प्रशासनिक दल ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिससे दोनों अधिकारी घायल हो गए।
दो गिरफ्तार, एक फरार
घटना की सूचना मिलते ही रावटी थाना पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जांच के बाद पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर दो को गिरफ्तार कर लिया है—
- सायसिंह (28 वर्ष), पुत्र रायसिंह गामड़, ग्राम उमर
- बापू ताड़ (55 वर्ष), पुत्र बज्या ताड़, ग्राम उमर
- जबकि तीसरा आरोपित शोकसिंह (31 वर्ष) फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
बिना कारण किए गए हमले पर सख्त कार्रवाई
सैलाना एसडीएम तरुण कुमार जैन ने बताया कि टीम पूरी तरह निर्वाचन संबंधी एसआईआर कार्य का निरीक्षण करने गई थी। इस दौरान तीन शरारती तत्वों ने बिना किसी उकसावे के हमला किया। उन्होंने कहा कि— “अधिकारियों पर हमला बेहद गंभीर मामला है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपी किसी भी हाल में छोड़े नहीं जाएंगे।”
घायलों की स्थिति
दोनों अधिकारियों को पहले रावटी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। दोनों फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।